# श्री लखवीर सिंह लक्खा # भगवान भोलेनाथ एवं बाबा श्याम # श्री श्याम सहारा सेवा समिति #पूर्ण रात्रि जागरण # सनातन धर्म

BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति, बरेली के तत्वावधान में नाथ नगरी के शिव एवं शक्ति के उपासकों की अपार श्रद्धा एवं भक्ति की प्रेमभावना से प्रेरित होकर महान प्रसिद्ध भजन सम्राट श्री लखवीर सिंह लक्खा मंगलवार को त्रिवटी नाथ, बरेली मंदिर प्रांगण में “एक शाम – शिव और शक्ति के नाम “पूर्ण रात्रि जागरण में माँ दुर्गा, भगवान भोलेनाथ एवं बाबा श्याम का गुणगान करने पधार रहे हैं।

भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा रात्रि 9 बजे से प्रभु इच्छा तक माँ दुर्गा, भगवान भोलेनाथ एवं बाबा श्याम का गुणगान करेंगे। बरेली एवं आसपास के सभी सम्मानित भक्तों को लक्खा ने अपनी आवाज में मैसेज भेजकर आमंत्रित भी किया है, जिसको सोशल मीडिया द्वारा लगभग 2-3 लाख लोगों द्वारा सुना जा चुका है।

यह पूर्ण रात्रि जागरण शाम 6 बजे पूजन के साथ आरंभ होगा एवं प्रसाद वितरण सुबह आरती के पश्चात किया जाएगा। इस पूर्ण रात्रि जागरण में लखवीर सिंह लक्खा जी के परम शिष्य एवं भजन गायक सत्यप्रकाश सत्यम, भजन गायक आशीष जौहरी, अनंत मिश्रा, अपर्णा मिश्रा भी महामाई का गुणगान करेंगे। साथ ही उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध तारा – रुक्मण कथावाचक अशोक कुमार जौहरी भी रात्रि में अपनी वाणी से भक्तों को कथा का रसपान कराएंगे।

श्री श्याम सहारा सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सत्यम ने बताया कि उ0प्र0 के मुख्यमंत्री जी के कथन से प्रेरित होकर श्री श्याम सहारा सेवा समिति ने श्री त्रिवटीनाथ, बरेली मंदिर प्रांगण में “एक शाम – शिव और शक्ति के नाम “पूर्ण रात्रि जागरण का आयोजन किया है जिसमें लखवीर सिंह लक्खा अन्य कलाकारों के साथ पूर्ण रात्रि माँ दुर्गा, भगवान भोलेनाथ एवं बाबा श्याम का गुणगान करेंगे।

सचिव कवल सिंह एवं आशीष जौहरी के अनुसार भक्तों के लिए इस पूर्ण रात्रि जागरण में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है। डॉ विनोद पागरानी ने सभी भक्तों से अपील की है कि जागरण में समय से पूर्व पहुंचकर अपना स्थान ग्रहण कर लें। प्रेस वार्ता के अवसर पर सत्यप्रकाश सत्यम, कवल सिंह, आशीष जौहरी, सौभाग्य सक्सेना ‘काकू ‘, युवराज, जितेन्द्र मिश्रा, जीतेश विग, ख़ुशहाल विग, दीपक श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, सुनील कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!