mata-katyayni-temple-kulgam

नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी.किशन रेड्डी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार कश्मीर घाटी में बरसों से बंद पड़े 50 हजार मंदिरों को खोलने के लिए सर्वे कराएगी। ये ऐसे मंदिर हैं जो या तो खंडित हैं या जिनकी मूर्तियां तोड़ी गई हैं। उन्होंने कहा कि घाटी में बंद पड़े स्कूलों को खोलने के लिए इसका भी सर्वे कराया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार आतंक पर कार्रवाई कर रही है। किशन रेड्डी ने कहा कि कश्मीर को आतंक से मुक्त कराने का ऑपरेशन चल रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में कश्मीरी पंडितों से मुलाकात की। इस दौरान वहां कश्मीरी संगठन के प्रतिनिधि सुरेंद्र कौल भावुक हो गये।

बता दें कि मोदी सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा दिया है। आर्टिकल 370 हटाने के साथ ही जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभक्त कर दिया गया है। अब जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश हैं। पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 हटाने के बाद कहा था कि यह एक ऐतिहासिक भूल सुधार है और इससे कश्मीर और लद्दाख का समुचित विकास होगा।
एजेन्सी.

By vandna

error: Content is protected !!