संभल। (Action in Sambhal violence) उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने हिंसा/आगजनी में शामिल 21 लोगों की तस्वीरें भी जारी कर दी हैं। जिला प्रशासन की ओर से जारी इन तस्वीरों के साथ ही दंगाइयों के नाम भी सार्वजनिक किए गए हैं। इनमें 16 साल के किशोर से लेकर 72 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं।
पता चला है कि कि दंगे में शामिल इन लोगों की तस्वीरों के पोस्टर चौराहों पर लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि रविवार की सुबह शाही जामा मस्जिद में सर्वे करने आई टीम पर उपद्रवियों ने हमला किया था। इस दौरान न केवल पत्थरबाजी की गई, बल्कि पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने के साथ ही कई सरकारी वाहनों को भी आग लगा दी गई थी।
फोटोग्राफ और वीडियो के आधार पर बवालियों की पहचान करने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी। सरकारी अमले की तरफ से घोषणा की गई थी कि न केवल सख्त कार्रवाई की जाएगी बल्कि दंगाइयों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के साथ ही दोषियों से ही नुकसान की वसूली भी की जाएगी। जरूरी हुआ तो उपद्रवियों पर इनाम भी घोषित हो सकता है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकारी ने कुछ साल पहले एक अध्यादेश जारी किया था जिसके तहत दंगों में उपद्रव करने वाले लोगों से ही नुकसान की वसूली की जाती है। साथ ही उनकी तस्वीरों के पोस्टर भी चौराहों पर लगाए जा सकते हैं।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस मामले के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस दंगाइयों की धरपकड़ में लगी है। पुलिस टीम पर पत्थर बरसाने वाले 100 लोगों की शिनाख्त की जा चुकी है। यह समाचार लिखे जाने तक कम से कम 27 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें 4 महिलाएं शामिल हैं।