Bareillylive : एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से पिछले 31 वर्षों से आयोजित होने वाला दो दिवसीय ‘वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव जेस्ट-2024’ 29 और 30 नवंबर को होगा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में यह जानकारी श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डा.प्रभाकर गुप्ता ने दी। डा.प्रभाकर ने कहा कि श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी) में इस ‘वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव जेस्ट-2024’ में बरेली और लखनऊ स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सभी शैक्षिक संस्थानों के करीब 4000 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। बीटेक, बीफार्मा, एमसीए, एमबीए, एमबीबीएस, पैरामेडिकल, नर्सिंग, एमटेक, एमफार्मा, एलएलबी, बीबीए, बीसीए जैसे पाठ्यक्रम के ये विद्यार्थी 36 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। इसके संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार (29 नवंबर) को सुबह 10 बजे श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में जेस्ट-2024 का उद्घाटन सुबह दस बजे कालेज के आडिटोरियम में होगा। इसके बाद सांस्कृतिक स्पर्धाएं आयोजित हो जाएंगी। पहले दिन एकल नृत्य, युगल नृत्य, एकल गीत, मोनो एक्ट, स्केटिंग, एक्टर्स कट, एकल डांस, युगल डांस, ग्रुप डांस जैसी 21 सांस्कृतिक स्पर्धाओं का आयोजन होगा। पहले दिन जेस्ट-2024 का समापन रेनेसा से होगा। दूसरे दिन शनिवार को जेस्ट-2024 का आगाज हैंड्स फ्री पेंटिंग से होगा। इसके साथ ही अंताक्षरी, युगल गीत, स्ट्रीट प्ले, शार्ट प्ले जैसी 15 स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन का जेस्ट-2024 का समापन डीजे नाइट से किया जाएगा। इस बार डीजे नाइट में संस्थान के विद्यार्थी अपने ही बैंड पर प्रस्तुति देंगे।