बरेली। एनएसएस (NSS) दिवस के अवसर पर 24 सितंबर को राष्ट्रपति द्वारा 30 एनएसएस (NSS) स्वयंसेवकों को राष्ट्रपति पुरस्कार दिये जाएंगे। इन पुरस्कार लेने वालों में एक अपने शहर की बेटी प्रिया आर्या भी है। एनएसस स्वयंसेवकों को दिया जाने वाला यह सर्वोच्च पुरस्कार है।
प्रिया बरेली कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है तथा एनएसएस (NSS) इकाई की सदस्य भी हैं। प्रिया की इस उपलब्धि पर बरेली कॉलेज बरेली के प्राचार्य डॉ. अजय शर्मा और चीफ प्रॉक्टर डॉ. वंदना शर्मा प्रिया ने को बधाई दी है। साथ ही रोहिलखंड विश्वविद्यालय की टीम ने भी प्रिया को शुभकामनाएं दी हैं।
यह पुरस्कार राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आज होने वाले ‘‘एनएसएस अवॉर्ड 2017-18’’ (NSS Award 2017-18) में राष्ट्रपति के हाथों दिया जाएगा। इसके लिए देश भर से कुल 30 सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों का चयन किया जाता है। यह आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
रोहिलखंड विश्वविद्यालय की एनएसएस (NSS) टीम के दल प्रमुख मोहित शर्मा और कार्यक्रम समन्वयक डॉ सोमपाल सिंह ने बताया कि पुरस्कार लेने के लिए प्रिया एक दिन पूर्व दिल्ली पहुंच चुकी हैं। पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार लेने की रिहर्सल भी करायी गयी। प्रिया यह पुरस्कार प्राप्त करने अपने पिता और पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना राजपूत जीजीआईसी बरेली के साथ गयी हैं। एनएसएस के रीजनल डायरेक्टर लखनऊ के डॉ. अशोक कुमार श्रुति जी ने भी प्रिया को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।