Bareillylive : शहर में इन दिनों धार्मिक कार्यक्रम पूर्ण श्रद्धा के साथ आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल की बरेली शाखा द्वारा चार चरणों में संकीर्तन महोत्सव का आयोजन बुधवार से शुरू होगा। यह जानकारी देते हुए युधिष्ठिर मलिक ने बताया कि बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से पीलीभीत में संकीर्तन वार्षिक उत्सव का शुभारंभ होगा। शाम को 7:00 बजे मॉडल टाउन के श्री हरि मंदिर में संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मंदिर कमेटी के सचिव रवि छाबड़ा ने दी। गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से राजेंद्र नगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। उसी दिन पीलीभीत बायपास रोड स्थित स्पर्श रिजॉर्ट में अपराह्न 3:00 बजे से संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में स्वामी मनमोहन गोस्वामी और वृंदावन के ही मधुर कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में लुधियाना के भजन गायक अश्वनी ग्रोवर सोनीपत के राजीव शास्त्री अंबाला के विवेक सबलोक गाजियाबाद के सलिल श्रीवास्तव लुधियाना के प्रिंस छाबड़ा के साथ ही युधिष्ठिर मलिक और सुनील मलिक भी भक्ति रस से सराबोर भजनों की रसधारा प्रवाहित करेंगे।
अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल वार्षिक महोत्सव श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में दिनांक 18 दिसंबर 2024 को शाम 7:00 बजे से श्री अखिल भारतीय राधा माधव संकीर्तन मंडल की बरेली शाखा का वार्षिक महोत्सव के अंतर्गत भारतदेश के विभिन्न रसिक जन ठाकुर जी के श्री चरणों में भजनों के माध्यम से अपनी अपनी हाजरी देगे। श्री हरि मंदिर सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि इस अवसर पर सभी भक्तों को परम पूज्य संत आदरणीय स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज ( गौ सेवा मिशन ), गौर ग्रंथों के मर्मज्ञ गौड़स्वराचर्या, परम पूज्य डॉ श्री मनमोहन गोस्वामी जी, वा आचार्य मधुर कृष्ण जी महाराज भागवत भास्कर का संत सानिध्य और आशीर्वाद रूप में अनमोल सत्संग भी प्राप्त होगा। रवि छाबड़ा जी ने बताया कि सत्संग से पूर्व भारतवर्ष में ख्याति प्राप्त रसिकगण बरेली के कोकिल कंठ मालिक बंधु, युधिष्ठिर मालिक जी, सुनील मालिक जी, लुधियाना से मधुर कंठ अश्वनी ग्रोवरजी, सोनीपत से श्रीजी के लाडले राजीव शास्त्री जी, गाजियाबाद से परम रसिक सलिल श्रीवास्तव जी, लुधियाना से परम रसिक प्रिंस छाबड़ा जी, अंबाला से परम रसिक विवेक सबलोक जी, सब अपनी अपनी हाजरी श्री जुगल जोड़ी सरकार के श्री चरणों में श्री हरि मंदिर बरेली के प्रांगण में देकर भक्तजनों को आनंदित करेंगे। श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति बरेली एवं श्री अखिल भारतीय राधा माधव संकीर्तन मंडल आप सभी भक्तजनों को इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित करते हैं।