बदायूं। बिजली विभाग में भ्रष्टाचार रुक नहीं रहा है। खराब मीटर को उतारने और कार्यवाही से बचाने के नाम पर दफ्तर में संविदा कर्मचारियों को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मीटर लैब परीक्षण कार्यालय में खेड़ा नवादा निवासी हफीजुल पुत्र रहीसुल से खराब मीटर को उतारने तथा कार्यवाही से बचाने के नाम पर बिजली विभाग का एक संविदा कर्मचारी 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। संविदा कर्मी अमित कुमार सागर पुत्र रामभरोसे राजनगर कॉलोनी निवासी ककराला रोड बदायूं को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
इस मामले में सिविल लाइंस थाने में कार्यवाही कराने के बाद अमित कुमार सागर को एंटी करप्शन टीम अपने साथ लेकर बरेली ले गई।