ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) : भारत के दाएं हाथ के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां द गाबा में तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की।
अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी है। 38 वर्षीय अश्विन के अचानक संन्यास लेने के ऐलान ने भारतीय क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुआ गाबा टेस्ट उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच था। वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाकी बचे हुए 2 टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
इससे पहले तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन की शुरुआत से ही किसी बड़े भारतीय खिलाड़ी के संन्यास लेने की खबरें थी। बारिश से प्रभावित ब्रिस्बेन टेस्ट के आखिरी दिन विराट कोहली को रविचंद्रन अश्विन को गले लगाते हुए देखा गया था। जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि दोनों में से कोई एक संन्यास लेने वाला है।
BCCI ने पोस्ट कर दी बधाई
बीसीसीआई ने एक्स पर एक पोस्ट में अश्विन की उनके मैच जीतने वाले प्रदर्शन के लिए सराहना की, जो स्पिन में महारत के शानदार करियर के लिए जाना जाता है।बीसीसीआई ने पोस्ट में लिखा, ‘धन्यवाद अश्विन. महारत, जादूगरी, प्रतिभा और इनोवेशन का पर्यायवाची नाम।बेहतरीन स्पिनर और #टीमइंडिया के अमूल्य ऑलराउंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। शानदार करियर के लिए बधाई, अश्विन’।
अश्विन का अंतरराष्ट्रीय करियर
रविचंद्रन अश्विन का अतरराष्ट्रीय करियर बेहद शानदार रहा है। अश्विन के नाम 537 टेस्ट विकेट, 156 वनडे विकेट और 72 टी20I विकेट दर्ज हैं। अश्विन ने बल्ले से अपना जलवा बिखेरा है, खासतौर पर खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनके नाम 106 मैचों की 151 पारियों में कुल 3503 रन दर्ज है। टेस्ट में अश्विन ने 6 शतक भी जड़े हैं।गेंद और बल्ले से अश्विन के ये शानदार आंकड़े उन्हें एक महान ऑलराउंडर बनाते हैं।