बरेली। 20 से 22 दिसंबर को लखनऊ मे राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन क़ेडी सिंह बाबू स्टेडियम मे किया गया। जिसमें जनपद बरेली की टीम ने भी प्रतिभाग किया। पहली वार जनपद बरेली ने महिला वर्ग मे 3 स्ट्रांग वुमन का खि़ताब अपने नाम किया।
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रीता सिंह ने 417 किलो वजन उठाकर सीनियर और मास्टर वर्ग मे स्ट्रांग वुमन का खि़ताब अपने नाम किया साथ ही साहू राम स्वरुप की छात्रा ख़ुशी ने 407 किलो बजन उठाकर सब जूनियर स्ट्रांग वुमन का खिताब अपने नाम किया। साथ ही महिला वर्ग में अनीता ने एक गोल्ड और एक सिल्वर, साहू राम स्वरुप की नीलम ने सिल्वर, सलोनी ने सिल्वर और ज़ी ड़ी गोयनका की छात्रा शाविका शिशोदिया ने एक गोल्ड और एक सिल्वर जीता।
पुरुष वर्ग मे संतोष ने गोल्ड, आदित्य ने सिल्वर, सुशील ने ब्रांज और मनीष ने गोल्ड मेडल जीता। सभी विजेताओं को विनोद शर्मा, अशोक कुमार, रंजन सिंह, अरविन्द, सत्येंद्र सिंह आदि ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।