नई दिल्ली। पाकिस्तान से लेकर पूरे उत्तर भारत तक धरती मंगलवार शाम 4:30 बजे के आसपास आए भूकंप के झटकों से हिल गई। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत  में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इससे भारत में किसी नुकसान की खबर नहीं है। इस भूकंप का केंद्र गुलाम कश्मीर के मीरपुर से 15 किलोमीटर दूर स्थित जातलां में था। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई। भारत में पाकिस्तान से सटे जम्मू-कश्मीर में भूकंप की सबसे ज्यादा तीव्रता थी।

पाकिस्तान में कई जगहों पर भूकंप से सड़कें टूट गईं और गाड़ियां पलट गईं।  पाकिस्तान के मीरपुर में बड़े नुकसान की खबरें मिल रही हैं। कई मकान गिर गए हैं और कई जगहों पर सड़कें टूट गई हैं। फिलहाल करीब 5 लोगों के मरने और 50 लोगों के घायल होने की खबर है और उन्हें अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ धी धरती भी डोल गई। भूकंप की तीव्रता 5.8 रिक्टर स्केल थी जबकि इसका अधिकेंद्र लाहौर से उत्तर पश्चिमी दिशा में 173 किलोमीटर की दूरी पर था।  दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में भूकंप के झटकों के चलते लोग दफ्तरों और घरों से बाहर निकल आए। 

  • भूकंप से गुलाम कश्मीर के मीरपुर में भारी तबाही हुई है।
  • मीरपुर में 5 लोगों की मौत और 50 लोगों को घायल होने की खबर है।
  • जम्मू-कश्मीर, पंजाब और चंडीगढ़ में महसूस किए गए झटके।
  • दिल्ली-एनसीआर में घरों-दफ्तरों से बाहर निकले लोग।
  • जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ, जम्मू, उधमपुर और रामबन के कुछ हिस्सों में भूकंप काफी तीव्रता से महसूस किया गया।
  • चंडीगढ़, अंबाला, पानीपत, अमृतसर, लुधियाना समेत पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के तमाम शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई इलाके भूकंप के लिहाज से खतरनाक इलाकों में आते है। खासकर सिस्मिक जोन 5 (पांच) भूकंप के लिहाज से देश का सबसे खतरनाक इलाका है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, मंगलवार की शाम 5.8 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने इस्लामाबाद, पीओके, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर समेत पाकिस्तान के कई शहरों और वहां के उत्तरी हिस्सों को हिलाकर रख दिया है।

डॉन न्यूज़ भूकंप के तेज झटके करीब आठ से दस सेकेंड तक महसूस किए गए। पाकिस्तान के जिन शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए वो हैं- सियालकोट, सरगौधा, मनशेरा, गुजरात, चित्राल, मालखंड, मुल्तान, शंगला, बजौर, स्वात, साहिवाल, रहीम यार खा और मीरपुर है।

भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर 

पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर समेत कई शहरों में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये। स्थानीय मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है। ‘डॉन न्यूज टीवी की खबर के अनुसार भूकंप के झटके आठ से दस सेकंड तक महसूस किये गये।

भूकंप आने पर क्या करें?

भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से बचाव मुश्किल है और इसे टाला नहीं जा सकता है। आप कुछ समझदारी का इस्तेमाल कर इस कुदरती कहर से अपना बचाव कर सकते हैं।

– भूकंप के दौरान आपको लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
– बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
– कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं। इससे भूकंप का ज्यादा असर होगा।
-अगर आप कार या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें।
– वाहन चला रहे हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें।
-भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं। बड़ी इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें।
– भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने से चोट न लगे।
– टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं।
– किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज से ढककर बैठ जाएं।

error: Content is protected !!