फोटो साभारः एक्स

बरेली @BareillyLive. बरेली की मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव तिलमास में तालाब की जमीन पर कब्जा कर मस्जिद हिस्सा बनाने की एक पोस्ट ने पुलिस और प्रशासन में हलचल मचा दी। यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर की गयी थी। प्रशासन की टीम जांच को पहुंची तो पाया कि मस्जिद के अलावा कई घरों का कुछ हिस्सा भी तालाब की जमीन पर बना है। टीम ने जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है और सीमांकन की कार्रवाई करने की बात कही गयी है।

घटनाक्रम के अनुसार, एक व्यक्ति ने एक्स पर पोस्ट कर मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव तिलमास में बनी मस्जिद के पिछले हिस्से को अवैध बताया। जानकारी पर एसडीएम तृप्ति गुप्ता, सीओ अंजनी तिवारी, तहसीलदार डॉ. विशाल कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। काफी देर तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच की।

(19) Ajay Pal Rajput HRD on X: “#बरेली के थाना मीरगंज के ग्राम तिलमास में सरकारी तालाब मैं कब्जा कर बनाई गई अवैध मस्जिद शासन प्रशासन जल्द से जल्द संज्ञान ले https://t.co/0Mn6SENACx” / X

तहसीलदार डॉ. विशाल कुमार शर्मा के अनुसार प्रारंभिक जांच में मस्जिद का कुछ हिस्सा पास में बने तालाब में पाया गया है। तालाब से सटे करीब 10 से 12 घर भी ऐसे हैं, जिनका पिछला हिस्सा तालाब की जगह में है। इन लोगों ने तालाब की जमीन पर अतिक्रमण किया है। हालांकि किसने कितना अतिक्रमण किया है, यह अभी नहीं कहा जा सकता। इसके लिए सीमांकन कराया जाएगा, तभी स्थिति साफ हो सकेगी।

(19) Bareilly Police on X: “@Ajaypal23550700 @adgzonebareilly @AnoopRaizadaSr6 @BJP4UP @Uppolice @CMOfficeUP @dmbareilly प्र0नि0 मीरगंज, बरेली को प्रकरण के संबंध में संबंधित से समन्वय कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।” / X

एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने बताया कि मौके पर की जांच की गई। तालाब का आवंटन सहला बेगम के नाम है। इसका 2017 में पट्टा हुआ था। मछली पालन की वजह से तालाब में पानी भरा है। सीमांकन के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो सकेगी। मस्जिद आबादी की जमीन में ही है, मगर पीछे से तालाब पर अतिक्रमण कर लिया गया है। फिलहाल मौके की स्थिति के आधार पर जांच करते हुए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। सीओ अंजनी तिवारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!