Bareillylive : सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा आज इस वर्ष की आखिरी अमावस्या पर शीतला माता मंदिर रामपुर गार्डन इनकम टैक्स ऑफिस के पीछे एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 1000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया भंडारे से पहले भजन कीर्तन किया गया एवं हनुमान स्तुति की गई। इस शुभ अवसर पर संघ के विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार जी एवं कैंट विधायक संजीव अग्रवाल जी की उपस्थिति विशेष रूप से रही
इस अवसर पर सनातन धर्म सेवा समिति के मीडिया प्रभारी हर्ष अग्रवाल ने बताया कि समिति हर माह की अमावस्या पर यहां पर एक भंडारे का आयोजन करती है जिसमें सभी श्रद्धालु लोग बड़ी श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण करते हैं समिति में मुख्य रूप से अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल एडवोकेट, महासचिव राजीव अग्रवाल मिश्री वाले, कोषाध्यक्ष प्रमोद मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल उपस्थित रहे। भंडारे में विशेष रूप से राजेश गुप्ता पप्पू भाई, सुनील अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, अनिल मुनि, राज गोपाल खट्टर, उमेश गंगवार, अभिनव शर्मा, रागिनी अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।