Bareillylive :अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन रमित शर्मा द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र के साथ पुलिस लाइन बरेली स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की गयी। जिसमें आगामी त्यौहार एवं कानून-व्यवस्था, अपराध स्थिति, यातायात व्यवस्था, जनता दर्शन से सम्बन्धित प्रकरण, आई.जी.आर.एस., पी.जी.आर. पोर्टल पर प्रेषित प्रकरण एवं जोन कार्यालय से प्रेषित जनसुनवाई में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की स्थिति एवं जनपद बरेली में निर्माणाधीन वृहद निर्माण कार्यो एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। गोष्ठी में पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली, पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, समस्त क्षेत्राधिकारीगण/ थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।