बदायूं@BareillyLive: बदायूं के एक दम्पति ने जनकल्याण के लिए अपनी देहदान का संकल्प लिया है। उन्होंने एक योग गुरु की प्रेरणा से इस महादान का संकल्प लिया है।
राजकीय मेडिकल कालेज के एनाटमी विभाग में प्रमेन्द्र सिंह पटेल, आयु 58 वर्ष पुत्र श्री लेघराज एवं उनकी पत्नी कामनी सिंह पटेल आयु 51 वर्ष, ग्राम 2/4 ऑफिसर कालोनी, डाइट कैम्पस, बदायूँ द्वारा योग गुरू गिरधारी सिंह राठौर से प्रेरित होकर देहदान का संकल्प लिया गया।
एनाटमी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मुकत्याज हुसैन एवं प्रमोद कुमार, लैब टेक्नीशियन/बॉडी इन्जेक्टर द्वारा पंजीकरण कराया गया। साथ ही संकल्प पत्र भी भराया गया।
प्रधानाचार्य डा. अरूण कुमार द्वारा देहदानी प्रमेन्द्र सिंह पटेल एवं उनकी पत्नी कामनी सिंह पटेल को देहदान के संकल्प का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डा. एस.के मिश्रा, डा. अर्जित गंगवार, डा. पारूल सक्सेना, डा0. मयंक त्यागी, पुष्पेन्द्र पाल, टिंकू कश्यप, रूबी गुप्ता एवं अशोक कुमार उपस्थित रहें।