उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी और प्रयागराज में होने जा रहे कुंभ को लेकर कमेंट किया है।इसके कुछ ही घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।बस फिर क्या था।आरोपी को गलती का ऐहसास हुआ और थाने के हवालात से बाहर आते हुए कहने लगा कि उससे गलती हो गई, वह सबका सम्मान करेगा।अब उसे माफ कर दिया जाए और कोई पोस्ट नहीं करेगा।

दरअसल, आरोपी युवक ने फेसबुक पर लिखा था कि कुछ भी हो जाए, अब कुंभ मेला नहीं होने देंगे। चाहे कितने भी सर कलम हो जाए। उसने मुसलमानों से कहा- जिहाद करो राम मंदिर का 2025 आखरी साल होगा। यह मामला तब प्रकाश में आया जब हिंदू संगठनों सहित कई स्थानीय लोगों ने पुलिस का ध्यान एक्स पर पोस्ट की ओर दिलाया। हिंदू कार्यकर्ताओं द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार आरोपी की पोस्ट से हिंदू समुदाय की आस्था को ठेस पहुंची है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के केस दर्ज कर लिया था।

(19) Bareilly Police on X: “थाना प्रेमनगर #bareillypolice द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। #UPPolice https://t.co/vcUKY1M1Mr” / X

error: Content is protected !!