बरेली@BareillyLive: मनोहर भूषण इंटर कालेज में विवेकानंद जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में रविवार को हुई इस प्रतियोगिता में 30 लोगों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को कैण्ट विधायक संजीव अग्रवाल ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता में अविनाश चंद्र सक्सेना प्रथम, मधु वर्मा, मीरा मोहन द्वितीय तथा शोभा सक्सेना, प्रीती तृतीय स्थान पर रहीं। अखिलेश कुमार, सुधीर मोहन, डॉ.असित रंजन, मंजू लता सक्सेना को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी प्रतियोगियों को पटका, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, संयोजक अभय सिंह भटनागर ने दिए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सक्सेना, डा.अतुल कुमार वर्मा, सत्येंद्र सक्सेना, शकुन सक्सेन ा,वेद प्रकाश कातिब, सीएस अंकित अग्रवाल, सुनील कुमार शर्मा, अनिल गुप्ता, डा. एम.एम.अग्रवाल, गंगा राम पाल, जितेंद्र कुमार, उमेश चंद्र गुप्ता, डॉ.एल.बी.सिंह, बिपिन कुमार गर्ग, अनीलेश कुमार, राजीव सक्सेना, मुकेश एल आई सी और राजीव कुमार सक्सेना’’काका“ उपस्थित रहे। अनिलेश सक्सेना ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने किया।