गंगा एक्सप्रेस वे, रेलवे की ओएचई लाइन टूटी, रुका रहा ट्रेनों का संचालन #रेलवे, #Budaun, #BareillyLive,

बदांयू@BareillyLive. घटपुरी स्टेशन के पास आज रविवार को दोपहर एक बजे के करीब गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माणाधीन एक एंगल टूटकर रेलवे की ओएचई लाइन पर गिर गया जिससे ट्रेन घटपुरी पर एक घंटा खड़ी रही। इससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार आज रविवार को दोपहर कासगंज से चलकर बरेली जाने वाली ट्रेन संख्या 55327 जैसे ही घटपुरी पहुंची कि पावर सप्लाई बंद हो गई। आनन-फानन कण्ट्रोल रूम फोन किया गया। आस-पास देखने पर पता चला कि एक्सप्रेस वे से एंगल गिरने से रेलवे की ओएचई लाइन टूट गई है। किस कारण एक घंटे ट्रेनों का संचालन रूका रहा।

बरेली से टावर बैगन पहुंचने पर एक घंटे बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हो सकी। इसकी वजह से कई ट्रेनें उझानी, बितरोई, बदायूं के स्टेशनों पर खडी रहीं।

error: Content is protected !!