#बरेली,BareillyLive, नागरिक सुरक्षा संगठन, विष्णु इंटर कॉलेज, सड़क सुरक्षा,

बरेली@BareillyLive. नागरिक सुरक्षा संगठन के तत्वावधान में विष्णु इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा हेतु वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा को लेकर छात्रों को शपथ भी दिलायी गयी।

विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य शरद कान्त शर्मा ने कहा कि सड़क पर जो डिजिटल लाइट ट्रैफिक की लगी है इसका प्रयोग भी करना चाहिए। कहा कि सड़क पर अपनी और दूसरों की सुरक्षा हेतु सभी नियमों का पालन वैज्ञानिक जागरूकता के साथ करना आवश्यक है। इससे दुर्घटनाओं की संख्या कम कर सकते हैं। उन्होंने वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया।

उप प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने छात्रों को महत्वपूर्ण सुरक्षा यातायात के बारे में संपूर्ण जानकारी दी।

नागरिक सुरक्षा कोर के सहायक जिला नियंत्रक डागर एवं अलखनाथ प्रभाग के उपप्रभागीय वार्डन अंजय अग्रवाल ने नागरिक सुरक्षा संगठन के बारे में छात्रों को भली-भांति समझाया। उन्होंने सड़क सुरक्षा एवं आग से बचने के उपाय बताये।

नोडल अधिकारी प्रवीन कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी और ट्रैफिक लाइट्स के बारे में जानकारी दी। दीपेश्वरी दीप और आशीष मौर्य ने पोस्टर बनाकर सड़क के नियमों की जानकारी दी। चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य शरद कांत शर्मा, उप प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार, कीड़ा प्रभारी विजय यादव, स्काउट प्रभारी सुशील शर्मा एवं प्रदीप शर्मा एवं अनेक छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!