#Bareilly, Kailash-Mansarovar, independence of Tibet, कैलाश-मानसरोवर की मुक्ति, तिब्बत की आजादी, #बरेली, गोम्पु धोंडुंप ,

तिब्बत की स्वतंत्रता ही भारत की सुरक्षा की गारंटी है : शैलेन्द्र विक्रम

बरेली@BareillyLive: भारत तिब्बत बार्डर के बुमला से 22 नवम्बर 2024 को चली बाइक रैली रविवार को बरेली पहुंची। तिब्बत की आजादी, भारत की सुरक्षा, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए जागरूकता फैलाती इस रैली का नेतृत्व तिब्बतियन युथ कोंग्रेस के अध्यक्ष गोम्पु धोंडुंप कर रहे हैं। बरेली में प्रवेश के साथ ही रैली का स्वागत भारत-तिब्बत सहयोग मंच के ब्रज प्रांत अध्यक्ष शैलेन्द्र विक्रम ने किया। उनकी अगुवाई में रैली बरेली में विशप मंडल तिब्बती वुलेन मार्केट पहुंची।

बता दें कि रैली को भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल द्वारा हरी झंडी दिखाकर बीती 22 नवम्बर को रवाना किया गया था। यह रैली भारत के बाइस राज्यों के अनेक स्थानों से गुजरती हुई 22 जनवरी 2025 को मजनू का टीला दिल्ली पर सम्पन्न होगी।

तिब्बतियन युथ कोंग्रेस के अध्यक्ष गोम्पु धोंडुंप ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है तिब्बत की आजादी, भारत की सुरक्षा, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, पर्यावरण की रक्षा, चीनी वस्तुओं का बहिष्कार एवं तिब्बती नीतियों को भारत के सदनों में चर्चा करना है।

गोम्पु धोंडुंप ने कहा चीन की गिद्ध दृष्टि पर्यावरण पर है। वह साठ हजार मेगावाट बिजली पैदा करने वाले थ्री गार्जेज बांध को बना रहा है जिससे पृथ्वी की घूर्णन गति पर असर पड़ेगा। इसके साथ ही भारत के प्रहरी हिमालय का आस्तित्व भी खतरे में आ जायेगा। इन सभी खतरों से भारत को बचाना है तो तिब्बत को चीन के चंगुल से मुक्त करना बहुत आवश्यक है।

भारत-तिब्बत सहयोग मंच के ब्रज प्रांत अध्यक्ष शैलेन्द्र विक्रम ने कहा कि तिब्बत की आजादी ही भारत की सुरक्षा की गारंटी है। भारत तिब्बत सहयोग मंच हर कदम पर अपने तिब्बती भाई बहनों के साथ खड़ा है। उन्होंने तिब्बती भाइयों एवं बहनों के लिए किसी विपरीत परिस्थिति में हरसंभव सहायता की बात कही। साथ ही साल के प्रारंभ में तिब्बत में आये हुए भुंकप के कारण तिब्बती लोगों के हुए नुकसान की शीघ्र भरपाई की कामना की।

भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजक प्रीतिसागर गर्ग ने कहा कि भारत और तिब्बत अग्रज और अनुज हैं। तिब्बत के आने वाले नौनिहालों को भविष्य देना है। उनके पैरों के नीचे उनकी मातृभूमि के रज को रखना हमारा दायित्व है। जिस प्रकार आक्रमणकारी चीन ने तिब्बत की भाषा और संस्कृति पर प्रहार करके तिब्बत को हड़प लिया है। वह दिन दूर नहीं जब ड्रैगन भारत की संस्कृति पर भी कुठाराघात करने का प्रयास करेगा।

#Bareilly, Kailash-Mansarovar, independence of Tibet, कैलाश-मानसरोवर की मुक्ति, तिब्बत की आजादी, #बरेली, गोम्पु धोंडुंप ,

इससे पूर्व ब्रज प्रांत की ओर से शैलेंद्र विक्रम एवं उनकी टीम ने गोम्पु धोंडुंप को रामनामी पटका पहनाकर एवं मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर का स्मृति चित्र भेंट किया। उत्तराखंड से आये नीरज गर्ग ने उत्तराखंड सभी बाइक सवार को कुमाऊं ग्लेशियर एक्वा का पानी एल्बाट्रोज देकर स्वागत किया। नैनीताल एसोसिएशन ने पटका पहनाकर गोम्पु धोंडुंप एवं उनकी टीम का स्वागत किया तथा प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजक प्रीतिसागर ने सभी बाइक सवार को पहाड़ी पौधे दिये। गोम्पू धुंडुप जी को सम्मान के तौर पर प्रतीक चिन्ह प्रतिकात्मक बाइक देकर सम्मानित किया।

इस स्वागत समारोह एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में बिथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, क्यारा ब्लॉक प्रमुख अरविंद सिंह,भीमताल से प्रीतिसागर गर्ग राष्ट्रीय संयोजक प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ भारत तिब्बत सहयोग मंच, नीरज गर्ग (कुमायूं ग्लेशियर एक्वा), आरएसएस महानगर प्रचारक मयंक संधू, राजीव चौहान, बलराम सिंह, ओलगा ओरा, ताशी टोपगयाल, श्रीमती ताशी डोल्मा (कोषाध्यक्ष) क्षेत्रीय तिब्बत महिला संगठन, तंजिन वोसेल (कोषाध्यक्ष) क्षेत्रीय तिब्बत स्वतत्रंता मुहिम, ऐशी थुप्टन (महामंत्री) तिब्बत मार्केट वेलफेयर कमेटी नैनीताल, तेनजिंग यशी, जेलेक पेलजोर, सेंगा दोरजी, तेनजिंग छोदेक, बीजेपी ओबीसी जिलाध्यक्ष राधेश्याम साहू, राकेश पाल, राजू पाल, सौरभ सोनकर, सूबेदार मेजर श्यामपाल सिंह एवं कई गणमान्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

By vandna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!