Bareillylive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में आजादी के महानायक महान क्रांतिकारी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 128 वीं जयन्ती पर छात्र-छात्राओं की भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को सिविल लाइंस में शान्ति अग्रवाल विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में हुआ। दो ग्रुप में हुई सीनियर और जूनियर में प्रतियोगिता में 94 छात्र-छात्राओं ने बढ़े ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्राची प्रथम, आयुष द्वितीय गरिमा सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि जूनियर वर्ग में अदिति प्रथम,आराध्या द्वितीय तथा शिवांश तृतीय स्थान पर रहे।
नेताजी चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत ही आकर्षक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र बनाये जिसमें सीनियर में अपूर्व प्रथम, प्रियांशी द्वितीय तथा प्रिया तृतीय स्थान पर रहीं जबकि जूनियर में श्रेया प्रथम, अदीति द्वितीय तथा कविता तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजयी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण-पत्र मुख्य अतिथि रणजीत पांचाले, डॉ. अनिल मिश्र, रमेश गौतम, किरन प्रजापति, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव प्रदीप माधवार ने प्रदान किये। विचार गोष्ठी के मुख्यवक्ता इतिहासकार रणजीत पांचाले ने कहा कि आजादी के बाद यदि देश में नेताजी का शासन होता तो भारत को एक राष्ट्र न मानने वाले तथा भाषा, जाति या प्रांतीयता के नाम पर लोगों को बांटने वाले तत्वों का आज अस्तित्व ही नहीं होता, नेताजी ने अगस्त 1942 में एक जर्मन पत्रिका में लिखे लेख में कहा था कि स्वाधीन भारत में सभी तरह के विभाजनकारी तत्वों का सख्ती से सफाया कर दिया जाएगा।
वक्ता इतिहासविद डॉ. अनिल मिश्रा और रमेश गौतम और किरन प्रजापति ने अपना सारगर्भित उदबोधन दिया। कार्यक्रम का प्रारंभ मधु वर्मा के ए मेरे वतन के लोगों देशभक्ति के गीत से हुआ। सभी छात्र-छात्राओं के साथ क्लब के सदस्यों ने भी वंदे मातरम की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य डॉ. धीरेन्द्र शर्मा, रणजीत पाँचाले, डॉ.अनिल मिश्रा, अविनाश चंद्र को स्मृति चिन्ह देकर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और महासचिव प्रदीप माधवार ने सम्मानित किया। सभी का आभार इंद्रदेव त्रिवेदी और धीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किया। उपस्थित सदस्यों में राजेश सक्सेना, अनिल सक्सेना, मुकेश सक्सेना, राम कुमार भारद्वाज, डॉ. असित रंजन, डा. अनिला रंजन, सुनील शर्मा, गिरीश परमार, सुधीर मोहन, मीरा मोहन, राजीव सिटी, मधु वर्मा, निर्भय सक्सेना, हेमंत शर्मा, जितेन्द्र सक्सेना, मंजू लता, प्रीती सक्सेना सहित विद्यालय की अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।