Bareillylive : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर माल्यार्पण किया। महान राष्ट्रानायक व आजाद हिन्द फौज के नेतृत्वकर्ता नेता जी सुभाषचंद्र बोस जी की 128वीं जयंती के अवसर पर सीआई पार्क में सुभाषचंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा सादर नमन कर याद किया गया। संस्था के जिला अध्यक्ष मुकेश सक्सेना की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर नेता जी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। संस्था के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने कहा सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे एवं द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था।
संस्था के महासचिव आशीष जौहरी ने कहा कि उनके द्वारा दिया गया “जय हिन्द” का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया। भारतवासी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं। उन्होने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा हमेशा ही अपने सभी महापुरुषों को प्रमुखता से याद करती रहती है। माल्यापर्ण के अवसर पर संरक्षक अखिलेश सक्सेना, बरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश सक्सेना, सुधीर मोहन, उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, संतोष कुमार सक्सेना, विधान राय, कोषाध्यक्ष श्यामदीप सक्सेना, महिला जिला अध्यक्ष मीरा मोहन, युवा जिला अध्यक्ष अमित आनन्द, महानगर महासचिव मनोहर लाल जौहरी, एम पी श्रीवास्तव, आर के श्रीवास्तव, शिवाजी सक्सेना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना एवं महासचिव आशीष जौहरी ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।