civil-defense-meeting-

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश सामाजिक व सांस्कृतिक विरासत को संजोकर निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। शासन की मंशा है कि प्रदेश की प्रगति को संगोष्ठी, सम्मेलन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन जन तक पहुंचायें। यह बात नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग के डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने आज प्रभागीय कार्यालय में आयोजित बिहारीपुर पोस्ट की बैठक में कही।

डिवीजनल वार्डन ने कहा कि सिविल डिफेंस वार्डन सभी पोस्टों में 24 से 26 जनवरी तक राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा प्रदेश के विकास को उजागर करने के लिए संगोष्ठी, सम्मेलन व प्रतियोगिताओं का आयोजन करें। स्टाफ आफीसर आलोक शंखधर ने कहा कि विकास के संदेश को आम जन तक पहुंचाने के लिए समाज के प्रबुद्धजनों का भी सहयोग लें। आईसीओ अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में सभी वार्डन अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करें।
पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित ने कहा कि हमें अपने प्रदेश की संस्कृति और प्रगति पर गर्व है तथा बिहारीपुर पोस्ट सभी कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ करेगी।

बैठक में डिप्टी पोस्ट वार्डन विशाल शर्मा, सेक्टर वार्डन प्रगति पाण्डेय,दीप्ती शर्मा, मोहित खण्डेलवाल, सुशील कुमार, राजेश कुमार, ओम प्रकाश, सूर्य प्रकाश व दीपांश दीप उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन सेक्टर वार्डन अमरदीप रस्तोगी के सौजन्य से किया गया।

civil-defense-meeting-

इसके अलावा गत दिवस हुई कटघर पोस्ट की बैठक में श्री यादव ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को राजनीति का अजातशत्रु बताया। बैठक बाकरगंज पुलिस चौकी पर सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभागीय डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने शासन से प्राप्त भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों पर चर्चा की। कहा कि अटल जी राजनीति के अजातशत्रु थे। उनका जीवन प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणास्रोत है।

स्टाफ अफसर आलोक शंखधर ने प्रशिक्षणों पर जोर दिया। कहा कि सर्दी का मौसम है,ऐसे में हृदय रोगियों को खासी समस्या होती है। उन्होंने सीपीआर की ट्रेनिंग अधिक से अधिक लोगों को कराने की बात कही। आईसीओ अनिल शर्मा ने कहा कि हाउसहोल्ड रजिस्टर मिल चुके हैं अब शीघ्र ही क्षेत्र में सर्वे करके उन्हें पूरा कराया जाना चाहिए।

कुंवरपुर पोस्ट के प्रभारी पोस्ट वार्डन विशाल गुप्ता ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण के अवसर पर अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील वार्डनों से की। बैठक की अध्यक्षता कटघर के पोस्ट वार्डन असद जैदी ने की। उन्होंने उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार समस्त कार्य समय पर कराने का आश्वासन दिया। बैठक संदेश वाहक मीर अफजल के सौजन्य से किया गया था।

बैठक में प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव, स्टाफ अफसर आलोक शंखधर, आईसीओ अनिल शर्मा, पोस्ट वार्डन असद जैदी, पोस्ट वार्डन रिजर्व विशाल गुप्ता, डिप्टी पोस्ट वार्डन अतीक अहमद, सेक्टर वार्डन नसीम अहमद खान, नासिर अली खान, अजमल खां, मो. अदनान खां, नाजिम हुसैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!