#Mahakumbh, वाहनों का प्रवेश बंद, #Mahakumbh, #प्रयागराज, #महाकुंभ,

#Mahakumbh प्रयागराज। #महाकुंभ में शुक्रवार से बाहरी वाहनों  के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। ऐसे वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा कराया जाएगा। इसे लेकर पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश दिया गया है। शनिवार और रविवार को गणतंत्र दिवस के अवकाश को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। वाहनों के दबाव के कारण यातायात बाधित न हो, इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

बाहर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था

जौनपुर-प्रयागराज मार्ग : अगर आप जौनपुर की तरफ से प्रयागराज आ रहे हैं तो आपको सहसों से गारापुर होते हुए आना होगा। चीनी मिल पार्किंग झूंसी और पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर वाहनों को पार्क करना होगा।

वाराणसी-प्रयागराज मार्ग : वाराणसी से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने के लिए कनिहार रेलवे अंडरब्रिज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग में वाहनों को पार्क करना होगा।

मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग : मिर्जापुर मार्ग से आ रहे हैं तो देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक पार्किंग तक आने की अनुमति रहेगी। रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम पार्किंग एरिया में पार्क कराए जाएंगे।

कानपुर-प्रयागराज मार्ग : कानपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्सलेन होते हुए बेली कछार और बेला कछार 1 या 2 में पार्क कर सकेंगे।

कौशाम्बी-प्रयागराज मार्ग : कौशाम्बी मार्ग से शहर में प्रवेश होने वाहन नेहरु पार्क और एयरफोर्स मैदान पार्किंग में अपने वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे।

लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज मार्ग : प्रतापगढ़ और लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को बेली कछार और बेला कछार 2 में पार्क कराया जाएगा। यहां से ई-रिक्शा समेत अन्य वाहनों से आगे जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!