नई दिल्ली। देश में 1 सितंबर, 2019 से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ है। नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद नियम तोड़ने पर चालान राशि में कई गुना इजाफा हुआ है, दंड को बढ़ाने के साथ नई चीजें भी शामिल की गई हैं। ऐसे में कई लोगों को लाखों के चालान कटे हैं और देशभर की पुलिस ट्रैफिक नियमों को लेकर पहले से ज्यादा सख्त हो गई है। वहीं सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर ट्रैफिक नियमों को लेकर कई अफवाहें भी सामने आ रही हैं जिसके चलते लोगों में भ्रम फैल रहा है कि इन चीजों के चलते भी चालान काटा जा सकता है। इन अफवाहों के चलते केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट Office Of Nitin Gadkari पर एक फोट शेयर की हैं जिसमें लिखा है कि अफवाहों से सावधान रहें, नए मोटर व्हीकल एक्ट में इन बातों के लिए चालान काटने का प्रावधान नहीं है।

किन चीजों के लिए चालान काटने का प्रावधान नहीं हैः

दरअसल, नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों को देश के नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सख्त किया गया है। चालान तभी काटा जाएगा जब नियम तोड़े जाएंगे। ऐसे में अगर आप नियमों का पालन करते हैं तो आपको इस एक्ट से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि इसका पूर्ण रूप से समर्थन करने की जरूरत है।

error: Content is protected !!