Bareillylive : पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली अंशिका वर्मा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में बाल सुरक्षा एवं महिला कल्याण के कार्यक्रम को राज्य सरकार की मंशानुरूप सफल बनाए जाने के उद्देश्य से संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारीगण की सहयोगात्मक मीटिंग हुई, जिसमें अध्यक्ष बाल कल्याण समिति बरेली/सदस्य बाल कल्याण समिति श्रीमती शीला सिंह व डा० राखी चौहान/ अधिकारी बाल श्रम विभाग / चिकित्सा अधिकारी जिला महिला अस्पताल बरेली / प्रभारी निरीक्षक एसजेपीयू मय स्टाफ/उप-निरीक्षक थाना ए.एच.टी.यू. मय स्टाफ/ एवं/चाइल्ड हेल्पलाइन रेलवे बरेली जंक्शन बरेली/समस्त थानो के बाल कल्याण अधिकारी मय कर्मचारी गण के भाग लिया गया, संबंधित के द्वारा एक दूसरे की समस्या जानकर आपस में एक दूसरे का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली द्वारा बताया कि सभी थानो पर बाल कल्याण अधिकारी का लिंक अधिकारी होना चाहिए जिसको अपने कर्तव्यों की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि किसी भी लावारिस बालक के मिलने पर उसको नियमानुसार 24 घंटे के अंदर विधिक निस्तारण हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करना चाहिए। थाना बाल कल्याण अधिकारी से उनकी समस्याएं पूंछने पर उनके द्वारा कोई समस्या नहीं होना बताया गया। इसके बाद मीटिंग का समापन किया गया।