Bareillylive : यूनिसॉफ्टवेस ने बरेली के कोहिनूर हस्तियों का सम्मान कल बरेली कैंसर हॉस्पिटल के सभागार में किया जिसमें लखनऊ के डॉ राकेश यादव, नोएडा की डॉ अर्पणा मिश्रा, साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा, बरेली के समाजसेवी सुरेन्द बीनू सिन्हा, श्रमजीवी पत्रकार निर्भय सक्सेना, बेस्ट रिसर्चर अंशुल कुमार, यंग रिसर्चर डॉ अंकुल तिवारी को मुख्य अतिथि डॉ विनीता सिसोदिया ने सम्मान पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। डॉ नीलांचल त्रिवेदी, जय प्रकाश श्रीवास्तव को भी विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया, मुख्य अतिथि डॉ विनीता सिसोदिया ने सभी को समाजसेवा, देश सेवा और साहित्य सेवा के लिए जागरूक किया और युवाओं को आलस छोड़कर आगे आने के लिए जागृत किया, साहित्य भूषण डॉ सुरेश बाबू मिश्रा ने बसंत पंचमी के महत्त्व पर प्रकाश डाला और संस्था के लिए मंगल कामना की, समाज सेवी सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि वो हर समय समाज सेवा से जुड़े रहते है और इसे ईश्वर का आदेश प्रसाद मानकर पूर्ण लगन के साथ पूरा सहयोग करते है।
लखनऊ से ऑनलाइन जुड़े डॉ राकेश यादव ने रिसर्च पर युवाओ का ध्यान आकर्षित किया और नए अविष्कार करने को कहा, यूनिसॉफ्टवेस के फाउंडर अंशुल कुमार ने संस्था के किये जा कार्यक्रम पर प्रकाश डाला, नोएडा ने आई डॉ अपर्णा मिश्रा ने अपने संघर्ष सफर की जानकारी दी किस तरह पूरनपुर जैसे छोटे कस्बे से पहली महिला इंजीनियर बनने का सफर और डॉक्टरेट तक की अपनी यात्रा संघर्ष को साझा किया, डॉ नीलांचल त्रिवेदी ने अपने ओजस्वी वाणी से सभी में देश प्रेम की भावना जागृत की, जिला इको क्लब प्रभारी प्रवीन शर्मा को भी कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया, यूनिसॉफ्ट के सीईओ डॉ अनुराग उपाध्याय ने अंत में सभी पधारे हुए अतिथियों का विशेष धन्यवाद दिया और आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम करते रहने का वादा किया कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग शुभम पाठक का रहा।