Bareillylive: श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के बरेली और लखनऊ स्थित शैक्षिक संस्थानों में सोमवार को (3 फरवरी) को वसंत पंचमी पर्व पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, एसआरएमएस कालेज आफ ला, मेडिकल कालेज और रिद्धिमा स्थिति लाइब्रेरी में विधि विधान से ज्ञान, कला और संस्कृति की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना हुई। इस मौके पर विद्यार्थियों ने भजन भी प्रस्तुत किए। मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल एयरमार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, पैरामेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा.जसप्रीत कौर, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आरपी सिंह, डीन पीजी डा.रोहित शर्मा, डीन यूजी डॉ. बिंदू गर्ग सहित सभी एचओडी और विद्यार्थियों ने पूजन किया। इस मौके पर सभी विभागाध्यक्ष, पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर्स मेडिकल स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

सीईटी में प्रिंसिपल डॉ.प्रभाकर गुप्ता, डॉ. अनुज कुमार, डा.आरती गुप्ता, शैलेंद्र देवा, सौरभ गुप्ता, जितेंद्र यादव, सीईटीआर में डॉ. डा.शैलेंद्र सक्सेना, लखेंद्र कुमार, केके अग्रवाल, डा.अंकुर कुमार, कुंजु महेश्वरी व अन्य शिक्षकों ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना की। नर्सिंग कालेज में प्रिंसिपल डा.मुथु महेश्वरी और अन्य फैकेल्टी ने मां सरस्वती की आराधना की। इस मौके पर विभागाध्यक्ष और सभी फैकल्टी मेंबर मौजूद रहे। सभी स्थानों पर पूजा के बाद प्रसाद वितरण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!