#बरेली, #BareillyLive, आम बजट, सीए राजेन विद्यार्थी, इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन, #ITBA,

इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन (ITBA) की बैठक सम्पन्न

बरेली@BareillyLive. देश का आम बजट सभी के लिए उम्मीदों से बेहतर रहा साथ ही देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने वाला है। यह बात सीए राजेन विद्यार्थी ने आयकर भवन में आयोजित इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन की बजट समीक्षा बैठक में कही। बैठक में स्पीकर सीए राजेन विद्यार्थी ने कहा कि नया बजट आने के बाद न्यू रिजिम में आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या में काफी वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि आयकर रिटर्न भरने वाले 60 प्रतिशत लोग 12 लाख रुपये सालाना इन्कम के दायरे में आते हैं जिन्हें बजट में दी गयी राहत से सीधा फायदा होगा। चेरिटेबल ट्रस्ट की आय को विश्वनीय मानते हुए बजट में कई रियायतें दी गयी हैं जिनमें छोटे ट्रस्ट यानि जिनकी आय पांच करोड़ से कम है उनका नवीनीकरण अब पांच बाद कराना होगा। राष्ट्रीय बचत योजना में जिन लोगों ने पैसा जमा किया था उन्हें उसका भुगतान लेने पर कर कटौती की बाध्यता खत्म कर उसे भी कर मुक्त कर दिया गया है।

इसके अलावा स्पीकर विद्यार्थी ने विदेश में शिक्षा के लिए लिया जाने वाले ऋण, यूनिट लिंक बीमा पॉलिसी तथा स्टार्टअप सहित कई मामलों में आयकर दाताओं को नये बजट से मिलने वाले फायदों की जानकारी दी तथा बजट सम्बंधी लोगों के सवालों का बड़ी सहजता से जवाब भी दिये।

इससे पूर्व आईटीबीए के अध्यक्ष अखिल रस्तोगी, सचिव मुकेश कुमार मिश्रा ने स्पीकर राजेन विद्यार्थी का स्वागत किया। सीए शरद गुप्ता ने बुके देकर उनका अभिनंदन किया। बैठक के आयोजन में कोषाध्यक्ष रोहन गर्ग तथा संयुक्त सचिव विवेक शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!