Bareillylive : कालीबाड़ी स्थित श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव का आज आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के वन राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती जी के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम् का आयोजन किया गया जिसमें हमारी सांस्कृतिक छटा को बिखरते हुए ऐतिहासिक वीरों की वीरता को नमन करते हुए झांसी की रानी के शौर्य को ओत प्रोत करता हुआ नाटक का मंचन किया गया तो दूसरी ओर वर्तमान भारत की उपलब्धियों को दर्शाते हुए वर्तमान कामयाबी को कव्वाली के माध्यम से दर्शाया गया तो छोटे व बड़ों को सफाई का संदेश देते हुए कचरे को कूड़े की गाड़ी में ही फेंकना चाहिए इधर-उधर गंदगी नहीं फैलानी चाहिए छोटे बच्चों के द्वारा गाड़ी वाला आया कचरा निकाल की प्रस्तुति की गई।
वर्तमान समय में बच्चों के ऊपर अधिक से अधिक नंबर लाने का अभिभावको द्वारा जो दबाव डाला जाता है उसको भी विद्यार्थियों ने बहुत मार्मिक दृश्य द्वारा दर्शाया छोटे बच्चों के द्वारा और भी मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। मुख्य अतिथि अरुण कुमार सक्सेना के द्वारा लगातार तालियां बजाकर बच्चों की प्रस्तुतियों की भूरि-भुरि प्रशंसा की गई कार्यक्रम इतने मनोहारी थे कि पूरा वातावरण तालियों की गर्जन से गूँजता रहा। मुख्य अतिथि जी के द्वारा बच्चों को शुभाशीष देते हुए विद्यालय परिवार की अत्यधिक प्रशंसा की गई। प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। प्रधानाचार्या मंजू खत्री ने विद्यालय की उन्नति पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित सज्जनों का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी उनके सहयोग की अपेक्षा की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मंजू खत्री, अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रवाल, प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल, राम प्रकाश अग्रवाल, प्रेम शंकर अग्रवाल, संजय गोयल, नरसिंह मोदी, शशिकांत मोदी, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, नरेश कुमार अग्रवाल, शांतनु अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, विशाल मल्होत्रा के साथ-साथ शिक्षिका वर्ग भारी संख्या में अभिभावक, श्री विष्णु इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व शिक्षकवर्ग, श्री विष्णु इंटरनेशनल के प्रधानाचार्य व शिक्षकवर्ग, श्री विष्णु बाल सदन नरकुलागंज की प्रधानाचार्या व शिक्षिका वर्ग उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की भूरी – भूरी प्रशंसा की। अन्त में प्रधानाचार्या मंजू खत्री ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।