Bareillylive : शिव सेना संसदीय दल के नेता श्रीकांत शिंदे द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिव सेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक दल राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में भाग लेने गया जिसमें शिव सेना के समस्त राज्यों से आये राज्य प्रमुख एवं उनके साथ राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें बरेली की टीम भी शामिल रही। मंडल प्रभारी जिला प्रमुख दीपक पाठक ने शिव सेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव एवं नेता संसदीय दल श्रीकांत शिंदे का भव्य स्वागत किया। प्रदेश प्रमुख पश्चिमी उत्तर प्रदेश ललित मोहन शर्मा जी के नेतृत्व में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा भेंट की। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्रीकांत शिंदे ने समस्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सघन सदस्यता करने के दिशानिर्देश दिये एवं जनसंपर्क अभियान चलाने की घोषणा की व प्रदेश के हर जिले में शिव सेना कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने के आदेश दिए इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव ने बताया कि शिव सेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त कार्यकर्ता हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाये व धर्मवीर आनंद दिघॆ जी के आदर्शों पर चलकर एकनाथ शिंदे जी के नेतृत्व में कार्य करे।

शिवसेना सांसद धैर्य शील माने ने बताया कि शिव सेना 2027 में विधानसभा का चुनाव सम्पूर्ण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हर जनपद की एक विधान सभा सीट से लड़ेगी व बाला साहब ठाकरे जी के विचारों को लेकर शिव सेना का कार्यकर्ता विधान सभा चुनाव में उतरेगा इस अवसर पर शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आए शिव सेना के सांसदों का भव्य स्वागत किया व शिवसेना संसदीय दल श्रीकांत शिंदे द्वारा आयोजित बैठक के उपरांत सहभोज कार्यक्रम में प्रदेश प्रमुख ललित मोहन शर्मा एवं राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ शिव सेना के समस्त सांसद शामिल रहे व उन्हें भगवा पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव अनिल मिश्रा, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, राकेश यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!