bareilly-news-priya-arya-gets-president-award

बरेली। अपने शहर की प्रिया आर्य को मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रिया वर्ष 2017-18 में वह राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की बेस्ट वॉलिंटियर चुनी गईं थीं। वह तब राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। राष्ट्रपति से पुरस्कार पाने के बाद प्रिया ने बताया उनकी इच्छा समाज सेवा के साथ वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करने की है। प्रिया के साथ देश के 29 विद्यार्थियों को यह पुरस्कार दिया गया।

एनएसएस डे पर किया सम्मानित

रविवार को प्रिया अपने माता-पिता महेश राम आर्य, गंगा देवी, भाई अरुण और जीजीआइसी में एनएसएस की शिक्षिका अर्चना राजपूत के साथ दिल्ली पहुंची थीं। सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राजकीय भोज किया। मंगलवार को एनएसएस दिवस पर उन्हें पुरस्कृत किया गया है। प्रिया का परिवार मूलरूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा, पोस्ट लोधिया-गांव बरसीमी का रहने वाला है। अब वह, बरेली में परसाखेड़ा के अटरिया गांव में रहते हैं। उनके पिता यहीं एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर की जॉब करते थे। कंपनी बंद होने के बाद वह एक शोरूम में टेलर का काम करते हैं।

bareilly-news-priya-arya-gets-president-award

प्रिया ने 12वीं कक्षा की पढ़ाई जीजीआइसी बरेली से की है। 11वीं कक्षा में एनएसएस समन्वयक अर्चना राजपूत ने एनएसएस के लिए प्रेरित किया। इस संदेश के साथ कि दिल से सेवा करें, इसका फल जरूर मिलेगा। प्रिया उस वचन को याद करके खुशी जताती हैं कि राष्ट्रपति पुरस्कार के रूप में मुझे फल मिलेगा, यह कभी नहीं सोचा था।

गरीब बच्चों को पढ़ाने से मिली सफलता

प्रिया अपनी पढ़ाई के साथ गरीब बच्चों को भी पढ़ाती आ रही हैं। ऐसा वह अपने स्कूल के दिनों से कर रही हैं। अभी भी वह 32 बच्चों को Free पढ़ा रही हैं। प्रिया अब बरेली कॉलेज में बीएससी पीसीएम वर्ग में द्वितीय वर्ष की छात्र हैं।

By vandna

error: Content is protected !!