GoodNews, 'क्या होता है जब..?, #बरेली, शुक्रवार को रिलीज होगी फिल्म, #BareillyLive,

डाइरेक्टर राजीव शर्मा ने कहा – वास्तविकता के आसपास दिखेगी दिखेगी फिल्म
बरेली फिल्म निर्माण के लिए उपर्युक्त शहर – डा. पवन सक्सेना


बरेली@BareillyLive. बरेली के कलाकार, बरेली के निदेशक, बरेली की टीम सभी ने मिलकर बरेली में एक फिल्म बना ली है। नाम है – ‘क्या होता है जब..?’। शुक्रवार को बरेली की हिंद टाकीज में रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर आज इसके डाइरेक्टर राजीव कुमार शर्मा राज आज मीडिया के सामने आये। उन्होंने कहा कि यह फिल्म वास्तविकता की घटनाओं से प्रेरित है। इस अवसर पर उद्यमी एवं पत्रकार उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने कहा कि अब बरेली फिल्म निर्माण के लिए उपर्युक्त शहर है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से अपील की कि बरेली आकर व यूपी सरकार की नीतियों का लाभ लेकर फिल्मों का निर्माण करें।

GoodNews, 'क्या होता है जब..?, #बरेली, शुक्रवार को रिलीज होगी फिल्म, #BareillyLive,

उपजा प्रेस क्लब में हुई एक प्रेस वार्ता में फिल्म के निदेशक राजीव कुमार शर्मा राज ने बताया कि फिल्म की रिलीज 21 फरवरी दिन शुक्रवार को हिन्द टाकीज बरेली मे मेगा प्रीमियर के साथ होगी। फ़िल्म 27फरवरी तक यानि फिलहाल एक सप्ताह तक रोजाना 4 शो में देखा जा सकेगी। फ़िल्म की अवधि 3:14 घंटे की है। पूर्णत: बरेली के कलाकारों को मुख्य भूमिका मे लेकर बनी फ़िल्म की विषयवस्तु मूलतः प्रेम सम्बधो पर आधारित हैं ज़िसमें आजकल के दौर के प्रेम की हकीकत को दिखाया गया है। प्रेम विश्वास और समर्पण के बिना इंसान के जीवन मे क्या असर होता हैं इसी विषय के इर्द-गिर्द घूमती कहानी “क्या होता है जब…?” समाज मे होने वाली कई घटनाओं के कारण पर भी प्रकाश डालती हैं ज़िनके कारण अक्सर घर टूट जाते हैं और इंसानी जीवन में ज़हर घुल जाता है!

फ़िल्म मे मुख्य भूमिका मे हैं राजीव कुमार शर्मा, सिम्मी गुप्ता, अर्चना पंकज आर्य, सचिन श्याम भारतीय, शोभित, नरेन्द्र य़ादव, गौरव धीरज, किशोर कुमार, सुमित, गौरी शंकर शर्मा, पिंकी, अभिषेक गुप्ता, शुरेश शर्मा, आशुतोश, विक्की सकसेना, वेभव सक्सेना, मानवेंद्र यादव, अंकित कटियार, गीतेश मौर्य, राजीव कुमार आदि। फिल्म मे संगीत संयोजन, रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग अनुज शर्मा, रितम शर्मा ने की है, सुमधुर दो गीत ‘वो चांद ज़मी पर जब छत से आ जाये तो’, और दूसरा ‘ये इश्क बडा नादान’ को लिखा और आवाज दी हैं फिल्म के लेखक निर्माता निर्देशक संपादन राजीव कुमार शर्मा ने। बरेली की ये पहली हिन्दी फीचर फिल्म है जो सेंसर से UA+16 सर्टिफिकेट के साथ थिएटर में रिलीज हो रही है।

प्रेस वार्ता में उपजा अध्यक्ष उद्यमी एवं पत्रकार डा. पवन सक्सेना ने पूरी टीम को बधाई दी तथा कहा कि बरेली वालों की जिम्मेदारी है कि बरेली के कलाकारों का उत्साहवर्धन करें, ज्यादा से ज्यादा संख्या में फिल्म देखने जायें। उन्होंने कहा कि बरेली में कुछ फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। कुछ बड़े कलाकारों व निदेशकों ने भी यहां काम किया है। अब यहां का प्लेटफार्म तैयार है। पड़ोस में ही खूबसूरत कुमाऊं है। बरेली में भी फिल्म निर्माण के लिहाज से बेहतरीन लोकेशन मौजूद हैं। अब फिल्मों की स्टोरी लाइन नान मेट्रो सिटीज पर केंद्रित है, इसलिए इंडस्ट्री को बरेली आना चाहिए।

फिल्म में काम करने वाले कलाकार सचिन श्याम भारतीय ने कहा कि बरेली के लोग ज्यादा से ज्यादा इस फिल्म को देखें। इससे हम सभी का हौसला बढ़ेगा। सात साल में बनने वाली यह फिल्म लम्बे संघर्षों के बाद तैयार हुई है। इस अवसर पर फिल्म लेखक गुडविन मसीह ने भी फिल्म देखने की अपील की तथा कहा कि फिल्मों की धारा में परिवर्तन है। ऐसे में बरेली बहुत बेहतर दरवाजे खोलता है।

By vandna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!