इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक में सुझाये आयकर समस्याओं के समाधान
बरेली@Bareillylive. सभी टैक्स प्रोफेशनल्स को नियमों और उनमें होने वाले बदलावों के प्रति सदैव जागरूक रहना चाहिए, तभी वे करदाताओं की चिन्ताओं और समस्याओं का समाधान दे सकेंगे। यह बात आयकर भवन के कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की गोष्ठी में टैक्स प्रोफेशनल्स को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान आयकर आयुक्त राधेश्याम ने कही। उन्होंने इनकम टैक्स, टीडीएस एवं अपील से संबंधित समस्याओं के निराकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रधान आयकर आयुक्त ने कर अधिकवक्ताओं और चार्टर्ड अकाउण्टेण्ट्स के अधिकारों के बारे में भी विस्तार से बताया। विशिष्ट अतिथि आयकर उपायुक्त योगेंद्र श्रीवास्तव ने भी विभिन्न समस्याओं के समाधान पर प्रकाश डाला।
इससे पूर्व गोष्ठी का शुभारम्भ करते हुए इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुमार मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने गोष्ठी के आयोजन के उद्देश्य को लेकर कहा कि एसोसिएशन अधिवक्ताओं एवं कर पेशेवरों के हितों के ऐसे आयोजन करती है। इससे वे अपडेट रहकर करदाताओं को बेहतर सेवा दे पाते हैं।
इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल रस्तोगी ने कहा कि पिछले दिनो बजट पेश हुआ। इसमें भी अनेक सकारात्मक बदलाव जनता के लिए किये गये हैं। इनको विस्तार से जानना टैक्स पेशेवरों के लिए जरूरी है।
मुख्य वक्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट रविंद्र अग्रवाल ने कहा कि आयकर एक बहुत तकनीकी क्षेत्र है। इसक पहलुओं पर समय-समय पर विचार मन्थन होते रहना चाहिए। आयकर अधिकारी श्रीमती रिचा, टीडीएस आयकर अधिकारी अभय मिश्रा ने टीडीएस से संबंधित समस्याओं के निराकरण के तरीके भी बताये।
अंत में चार्टर्ड अकाउंटेंट रोहन गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया। आयोजन में इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एडवोकेट विवेक शर्मा और सीए रोहन गर्ग की विशेष भूमिका रही।
गोष्ठी में आयकर विभाग के आयकर अधिकारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट रतन गुप्ता, रमन बजाज, मोहित टंडन, संजय अग्रवाल, नीतीश टंडन, एडवोकेट केपी सिंह, गोविंद सक्सेना, प्रदीप सक्सेना समेत अनेक कर पेशेवर उपस्थित रहे।