#Bareilly, श्रवण नक्षत्र, महाशिवरात्रि, शिव बारात, #महादेव,

बरेली@BareillyLive.महाशिवरात्रि 2025 बुधवार को श्रवण नक्षत्र में मनाई जाएगी। इस दिन शहर में कई स्थानों पर शिव बारात निकलेगी तो मंदिरों में जलाभिषेक और रुद्राभिषेक होगा। ओम नमः शिवाय और हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा शहर और शिवालय गुंजायमान रहेंगे। महाशिवरात्रि महापर्व की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा के अनुसार महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाएगा। यह तिथि 26 फरवरी बुधवार को सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर शुरू होगी। इसका समापन अगले दिन सुबह 8. 54 बजे होगा। व्रत पर उदया तिथि का विशेष महत्व है, लेकिन महाशिवरात्रि में रात्रि पूजन का विधान है, इसलिए बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शास्त्रों के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसी के कारण इस दिन शिव-पार्वती की पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है।

महाशिवरात्रि पर महादेव शिव की आराधना में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है। दूध से शिव का अभिषेक करने से घर की कलह शांत होती है। जल की धारा से अभिषेक करने से विभिन्न मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। गंगाजल से सर्वसुख और मोक्ष की प्राप्ति होती है। घी और शहद से अभिषेक करने से रोगों का नाश होता है और लंबी उम्र मिलती है।

(15) Bareilly Police on X: “■ महाशिवरात्रि के अवसर पर रूट डायवर्जन एवं एडवाइजरी यातायात पुलिस जनपद बरेली ■ ▢ दिनांक 25.02.2025 समय 18.00 बजे से 26.02.2025 समय 18.00 बजे तक। #UPPolice https://t.co/EomQAP2ZpR” / X

महाशिवरत्रि : सजाये गये चौराहे

महाशिवरात्रि को लेकर नगर निगम और बीडीए मंगलवार देर शाम तक तैयारियों में जुटा रहा। चौराहों और खंभों को सजाने का काम किया गया। आदि नाथ चौराहा, कैलाश पथ, पटेल चौक, चौकी चौराहा और पोल पर लगे त्रिशुल, डमरू आदि की लाइटिंग कर सजाया जा चुका है। नाथ कॉरिडोर मार्ग और मंदिरों के आसपास सफाई कराई जा चुकी है।

महाशिवरात्रि पर शोभायात्रा के रूट पर बंद रहेगी बिजली
महाशिवरात्रि पर मुख्य मंदिरों के बाहर बिजली विभाग के जेई और कर्मचारी तैनात रहेंगे। वहीं जिस इलाके से शोभायात्रा निकाली जाएगी, वहां बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

अधिशासी अभियंता के निर्देश पर कर्मचारियों ने मंगलवार को शोभायात्रा के मार्गों का भ्रमण कर नीचे लटक रहे तारों को ऊंचा किया। केबल आदि चेक कर खुले तारों पर टेप लगाए। प्रेमनगर थाना प्रभारी ने अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर बताया कि भगवान शिव की शोभायात्रा किला क्षेत्र के बानखाना से शुरू होकर सुर्खा, गौरीशंकर मंदिर, गुलाबनगर, केलाबाग, मुरावपुरा, हनुमान मंदिर गढ़ी चौकी होते हुए अलखनाथ मंदिर तक जाएगी। ऐसे में शोभायात्रा के दौरान सप्लाई बंद रखी जाए। अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि पर जेई के साथ कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

By vandna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!