कोलकाता, 28 जुलाई । पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका ट्वीटर खाता आगे भी एक नवीन रूप में सक्रिय रहेगा। उनके करीबी सहयोगियों की एक टीम ने निश्चित किया है कि उनका आधिकारिक ट्वीटर खाता अब ‘इन मेमोरी ऑफ डॉक्टर कलाम’ के नाम से सक्रिय रहेगा।
कलाम के करीबी सहयोगी सृजन पाल सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ उनकी कभी न मिटने वाली यादों को समर्पित यह ट्वीटर खाता अब उनके विचारों, उनकी शिक्षाओं और मिशन को दर्शाएगा। आपको बहुत याद कर रहे हैं, सर ।’’
सिंह अब उनके खाते को चलाएंगे और उनकी ‘विंग्स ऑफ फायर’, ‘इंडिया 2020’ और ‘इग्नाइटेड माइंड्स’ जैसी किताबों और ढेर सारे भाषाणों के दौरान उनके द्वारा दी गई प्रेरक शिक्षाओं को साझा करते रहेंगे।
फरवरी 2011 से कलाम नियमित तौर पर देश के समकालीन मुद्दों पर अपने विचारों को ट्वीटर पर साझा किया करते थे। उनके ट्वीटर पर 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। कल रात से ‘हैशटैग कलाम सर’ भारत में ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है।