#होली2025, #होली, #Holi2025, होलिका पूजन एवं दहन का समय,

बरेली@BareillyLive. होलिका दहन का पर्व इस बार 13 मार्च को मनाया जाएगा तो रंगो वाली होली 14 मार्च को खेली जाएगी। हालांकि कुछ जगहों पर 15 मार्च को भी रंगो वाली होली खेली जाएगी। ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा के अनुसार इस बार होली पर मीन राशि में सूर्य, बुध और शुक्र की युति बनने जा रही है, जिससे बुधादित्य योग, लक्ष्मी-नारायण योग, त्रिग्रही योग का शुभ संयोग बन रहा है। साथ ही इस दिन चंद्र ग्रहण भी होने वाला है, हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा।

होली 2025 कब होगी

अपने इस ब्रज क्षेत्र में इस वर्ष होली 14 मार्च को खेली जाएगी। वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा 13 मार्च सुबह 10 बजकर 35 मिनट शुरू होगी और 14 मार्च दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि के कारण होली 14 मार्च को है।

होलिका दहन 2025 कब

ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा

ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार होली पर भद्रा का साया रहेगा, क्योंकि पूर्णिमा के साथ ही 13 मार्च की प्रातः 10ः36 भद्रा प्रारंभ हो जाएगी, जो रात्रि 11ः31 बजे तक रहेगी। इस बीच भद्रा का वास पृथ्वी पर होने के कारण श्रद्धालुओं के लिए होली पूजन व दहन पर विचार करना आवश्यक है।

इसलिए रात्रि 11ः32 से होली पूजन-दहन का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा जो देर रात्रि 12ः37 बजे तक रहेगा। इस बीच श्रद्धालु होली पूजन एवं दहन कर सकते हैं। श्री शर्मा ने बताया कि आवश्यक स्थिति में भद्रा मुख त्याग कर भद्रा पुच्छ काल में भी श्रद्धालु होलिका पूजन-दहन कर सकते हैं। भद्रा पुच्छ काल रात्रि 7ः00 से 8ः18 बजे तक रहेगा।

By vandna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!