संतकबीरनगर :- उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से शादी करने की अनुमति दे दी।दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर ज़िले का है,यहाँ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी और अपने दोनों बच्चे भी अपने ही पास रख लिए और अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ हँसते हँसते विदा कर दिया।
यह घटना तब हुई जब 2017 में शादी करने वाले कल्लू को अपनी पत्नी राधिका के अतीत के बारे में पता चला।कल्लू ने बिना किसी विवाद के राधिका को अपनी मर्जी से जिंदगी जीने की इजाजत दी और अपने 7 साल के बेटे आर्यन और छोटी बेटी की परवरिश की जिम्मेदारी खुद पर ले ली। इसके बाद गांव के मंदिर में कल्लू ने अपनी पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करवा दी। इस विवाह के गवाह न सिर्फ कल्लू और उसके बच्चे बने, बल्कि पूरा गांव भी इस अनोखी शादी का साक्षी बना।
पति ने खुद ही अपनी पत्नी को विदा कर दिया, जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया। पति बोला: “अगर तुम खुश हो तो मैं भी खुश हूँ” जानकारी के अनुसार, महिला का काफी समय से अपने प्रेमी के साथ संबंध था, और यह बात पति को भी पता चल चुकी थी। कई बार बातचीत और रिश्ते सुधारने की कोशिशें विफल होने के बाद पति ने समाज और परिवार की रायशुमारी के बाद खुद आगे बढ़कर पत्नी की दूसरी शादी करवा दी।
शादी के वक्त पति ने भावुक होकर कहा, “चिंता मत करना, तुम जाओ। दोनों बच्चों को मैं पाल लूंगा।” यह सुनते ही वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए, लेकिन पति के इस फैसले की सराहना भी की। समाज में चर्चा, सोशल मीडिया पर वायरल यह पूरी घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। लोग इसे ‘त्याग की मिसाल’, ‘मर्द की पहचान’ कह रहे हैं, तो कुछ इसे “विवाह संस्था पर सवाल” भी मान रहे हैं।