Bareillylive : मानव सेवा क्लब ने भारतीय सिनेमा की आन बान और शान मनोज कुमार को उन्हीं के गीतों से श्रद्धांजलि व्यक्त की। लोकप्रिय सिने कलाकार और “भारत कुमार” के नाम से प्रसिद्ध मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया! उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली! उन्हें उनकी देश प्रेम वाली फिल्मों के लिए उन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता था। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने उनका गीत समय की धारा में उमर बह जानी है …, दो घड़ी जी लेंगे वही रह जानी है…., मैं बन जाऊं सांस आखिरी, तू जीवन बन जा…..जीवन से सांसों का रिश्ता मैं न भूलूंगा गाकर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। प्रकाश चंद्र ने ‘है प्रीत जहां की रीति सदा मैं गीत वहां के गाता हूँ भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूँ प्रस्तुत करके वातावरण भावमय कर दिया। अरुणा सिन्हा ने जब कोई तुम्हारा हृदय तोड़ दे तड़पता हुआ तुम्हें छोड़ दे पूरब पश्चिम का गीत सुनाकर मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी। इन्द्र देव त्रिवेदी ने जिंदगी की न टूटे लड़ी प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी प्रस्तुत करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गायक मुकेश सक्सेना ने मनोज कुमार की फ़िल्म का चर्चित गीत ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम गीत प्रस्तुत करके श्रद्धांजलि दी।