Bareillylive : बरेली बार एसोसिएशन में धरने पर बैठे अधिवक्ताओं द्वारा सचिव जी के स्वास्थ्य की मंगल कामना के लिए हवन करवाया गया हालांकि बरेली बार एसोसिएशन बरेली में 19 मांगो को लेकर आज भी प्रदर्शन जारी रहा।

दरअसल कल से अधिवक्ताओं के ग्रुप में एक मेसेज चला कि सचिव ध्यानी जी बीमार है और लखनऊ चले गए है

इस बात पर आज आंदोलनरत अधिवक्ता शंकर कुमार सक्सेना, अंगन सिंह, संजय वर्मा ने सचिव ध्यानी जी के स्वास्थ्य लाभ के लिए धरना स्थल पर ही हवन का आयोजन कराया ताकि ध्यानी जी शीघ्र स्वस्थ होकर आए और हमारी मांगो को पूरा करे।

धरना स्थल पर 2:30 से हवन का आयोजन हुआ हवन की यजमानी तीनों आंदोलनरत अधिवक्ता द्वारा की गई हवन के लिए वरिष्ठ साथी अधिवक्ता संजय वीरेश को आमंत्रित किया गया जिन्होंने पुरोहित की जिम्मेदारी निभाते हुए पूरे विधि विधान से हवन को कराया जिसका समापन 4 बजे प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

हवन के बीच में ही यह सूचना मिली कि सचिव साहब बरेली में ही और यही के डॉक्टर को OPD में दिखा रहे है जिससे यह स्पष्ट हो गया कि सचिव ध्यानी जी द्वारा अपनी बीमारी एवं लखनऊ में होने की भ्रामक सूचना प्रसारित कराकर साथियों की हमदर्दी लेकर राजनैतिक लाभ लेने चाह रहे है जो आज सबके
सामने आ गई कि सचिव ध्यानी जी ने भ्रामक सूचना अपने समर्थकों से फैलाकर राजनैतिक लाभ लेना चाहते है।

धरना स्थल पर हवन में करीब 200 अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही। जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी नरेश पाल सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता लवलेश पाठक व धर्मेंद्र शर्मा, विजय कुमार, विवेक चौधरी, नवीन सिंह, सचिन सिंह, अचल सक्सेना, संजय सक्सेना, मोहित राठौर, नीरेंद्र गंगवार, नितिन जयंत, मनोज चौहान, जितेन्द्र गौतम, पारुल शर्मा, मंजू शर्मा, सोनाली शिल्पी चौधरी, प्रमोद सागर, सुरेंद्र बॉथम, दिनेश सिंह, कैलाश शर्मा, मोहम्मद शाकिर, शकील मिर्जा, नूर आलम आदि अधिवक्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!