Bareillylive : एरोमेटिक एंड अलाइड हेल्पिक हैंड्स व नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट (रजि.) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन गत 07 अप्रैल 2025 को एरोमेटिक अलाइड एंड केमिकल्स, इंस्ट्रियल स्टेट सीबी गंज बरेली में किया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस व राम नवमी के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ, यह शिविर एरोमेटिक एंड अलाइड हेल्पिक हैंड्स व नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट (रजि.) बरेली द्वारा लगाया गया, इस रक्तदान शिविर में कुल 40 रक्तदाताओं ने अपनी उपस्थिति कर 16 यूनिट रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती सौम्या अग्रवाल, कमिश्नर बरेली ने फीता काटने के साथ किया साथ में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य दिवस पर युवाओं के द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, रक्तदान सबसे बड़ी समाजसेवा व सबसे बड़ा दान है, वैसे ही इस संस्था द्वारा आज बरेली में रक्तदान लगा के पुण्य का कार्य किया जा रहा है, आप का एक रक्तदान किसी तीन जिंदगियों को बचा सकता है, हम सभी को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए, लोगो के बीच रक्तदान को लेकर जो भ्रांतियां है उनको दूर करना चाहिए, रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों /रक्त वीरांगनाओं को मैं शुभकामनाएं देती हूँ।

इस अवसर पर एरोमेटिक एंड अलाइड हेल्पिक हैंड्स संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष गौरव मित्तल ने बताया कि समाज में रक्तदान से बड़ा समाज सेवा का कोई उदाहरण नहीं हो सकता इसमें आप एक साथ तीन लोगों को जीवन दान देने का पुण्य कार्य करते हैं और मैं लोगों से निवेदन करता हूं कि जब भी मौका मिले स्वैच्छिक रक्तदान अवश्य करें।

नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट (रजिo) बरेली संस्था के संस्थापक/सचिव ने बताया कि हमारी संस्था हर महीने अब एक रक्तदान शिविर का आयोजन करने का संकल्प लेकर चल रही है और हमारा उद्देश्य कि हमारे बरेली जिले में किसी की मृत्यु ब्लड की कमी से ना हो।

नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट (रजिo) बरेली संस्था के अध्यक्ष अनूप किशोर शर्मा ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य रक्तदान शिविर का आयोजन कर के लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है ताकि थैलेसीमिया, कैंसर, हीमोफीलिया, सिकल सेल एनीमिया, जैसे मरीजों के लिए ब्लड बैंक में ब्लड एकत्रित होता रहे और जरूरत के समय पर इन सभी मरीजों को रक्त मिल मिलता रहे जिनका जीवन ही रक्त पर निर्भर है।

निदेशक बृजेश तिवारी ने इस अवसर पर बताया कि रक्त को न तो बनाया जा सकता है ना ही किसी अन्य माध्यम से इसकी पूर्ति की जा सकती है तो एक दूसरे की मदद रक्तदान के द्वारा ही की जा सकती है और रक्तदान के द्वारा रक्तदाता भी स्वस्थ रहता है और उसके कैंसर और हार्ट अटैक से बचने की संभावना प्रबल हो जाती है तो सभी को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।

रक्त दाताओं गौरव मित्तल, राजुल गर्ग, पार्वती, अरविंद यादव ने रक्तदान करते हुए बताया कि स्वस्थ इंसान को साल में तीन से चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए रक्तदान करने से हमारे शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि हमारे शरीर की जांच निशुल्क होती रहती है साथ ही शरीर में होने वाले कुछ संभावित बीमारियों की संभावनाएं भी कम हो जाती है रक्तदान शिविर में स्वाति कश्यप, दीप्ति पांडे, सर्वेश वर्मा, निवास यादव, राहुल यादव, आभा श्री, अमित जौहरी आदि सदस्य लोग शामिल रहे और इस रक्तदान शिविर में श्रीराम मूर्ति कॉलेज ब्लड बैंक की पूरी टीम का सहयोग रहा..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!