bareilly international university

acid attackलखनऊ। अपनी पूर्व प्रेमिका भोजपुरी फिल्मों की हीरोइन को उसके दोस्त के साथ कल रात आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद एक युवक ने आज बलिया में इनके ऊपर तेजाब फेंक दिया।

भोजपुरी फिल्म की हीरोइन रूपाली तथा उसका दोस्त विकास इस हमले में बुरी तरह से झुलस गये हैं। बलिया निवासी भोजपुरी फिल्म की हीरोइन रूपाली (20 वर्ष) को कल रात रूपाली के दोस्त विकास (19 वर्ष) के साथ देख उसका पूर्व प्रेमी आग बबूला हो उठा।

पूर्व प्रेमी कल रात को हीरोइन तथा उसके मित्र को रात में आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। इसके बाद से उसने यह कदम उठाया। तेजाब के हमले में रूपाली की हालत गंभीर बनी है। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी राजू बाबू सिंह ने हीरोइन तथा उसके दोस्त से घटना की जानकारी ली है। पूर्व प्रेमी फरार है।

BAMC @ 38000

एजेन्सी

By vandna

error: Content is protected !!