Bareillylive : बालाजी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हिंदू एकता क्लब के तत्वाधान में कुदेशिया फाटक स्थित बालाजी मंदिर में जन्मोत्सव खूब धूमधाम से मनाया गया, बाबा के दास राकेश वार्ष्णेय जी ने बताया यहाँ हर मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ भी किया जाता है बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन भी नि:शुल्क किए जा रहे है और भंडारे का भी आयोजन किया गया है और हर मंगलवार को नि:शुल्क संकट भी काटे जाते है।यहां दूर दराज से लोग आते हैं राकेश वार्ष्णेय जी का राकेश कैटरस के नाम से कैटरिंग का काम है।

श्री बाला जी धाम में हो रहे संकट निवारण हवन में मंत्रोच्चारण के साथ आहूति डाली जा रही थीं, बाबा को 56 भोग भी लगाया गया। एस के अग्रवाल गुरु जी और अरविंदकांत शर्मा के सानिध्य में हवन पूजन हुआ तथा संजय शर्मा, नितिन शर्मा व कौशिक टण्डन की भजन संध्या ने भक्ति रस से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम में अमरदीप सक्सेना, राजीव सक्सेना, राकेश श्रीवास्तव, दीपक वोहरा, संजय आहूजा, सुमित, आशीष, शुभांक सक्सेना, पवन, अमित अग्रवाल, अंकित का विशेष सहयोग रहा।जन्मोत्सव में मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट, श्रुति गंगवार, आर के रूपनवाल, अमित सक्सेना आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!