Bareillylive : विगत समय बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ बोर्ड कानून के विरोध में हिंदुओं के ऊपर हुए अत्याचार की भारत तिब्बत सहयोग मंच निंदा करता है। इसी संदर्भ में नाथ नगरी बरेली कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुए समस्त सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों ने बंगाल सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी का पुतला जलाकर सरकार को बर्खास्त एवं विधर्मीयों को कठोर दंड देकर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग रखी।
इसी क्रम में भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांत अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम ने कहा की विगत 15 वर्षों से ममता बनर्जी सरकार बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या घुसपैठियों को वोट बैंक मानकर मुस्लिम तुष्टिकरण के चलते हिंदुओं पर अत्याचार करती आ रही है। पश्चिम बंगाल की वर्तमान सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण में इतनी अंधी हो गई है कि वह भूल गई कि वहां रह रहा हिंदू भारतीय है। विदेशी विधर्मी ताकते भारत सरकार के प्रत्येक निर्णय की ख़िलाफत कर अपना उल्लू सीधा करने के लिए चिंगारी का काम करती आ रही है और आग लगाने का काम बाहर से आये गद्दार कर रहे हैं। अगर केंद्र सरकार ने अब भी गंभीरता से चिंतन नहीं किया तो यह देश का दुर्भाग्य होगा। पश्चिम बंगाल में हमारे कई स्वयंसेवकों का जान माल से नुकसान हुआ जिसे हम कभी भुला नहीं सकते। यह हमारे देश की संस्कृति का ही नतीजा है कि
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक माननीय डॉ इंद्रेश कुमार जी भाई साहब के नेतृत्व में देश में रह रहे मुसलमान के लिए मुस्लिम मंच के माध्यम से इस देश में कैसे रहा जाए जैसा विचार लेकर कार्य हो रहा है और दूसरी ओर विधर्मी ताकते हमारे बीच में घुल मिलकर हमें काटने में लगी हुई है, ऐसा दोहरा चरित्र नहीं चलेगा। अगर हम सकारात्मक विचारधारा के साथ सबको लेकर चल रहे हैं तो सभी धर्म को हमारे साथ भी सकारात्मक व्यवहार करना पड़ेगा इस देश को छोड़कर जाना होगा।
कार्यक्रम में भारत तिब्बत सहयोग मंच ब्रज प्रांत महिला विभाग उपाध्यक्ष संध्या आर्य, गीता कश्यप, बरेली जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सक्सेना, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पाल, शिवम पाल, राकेश पाल, गोविंद राठौर, सुमन श्रीवास्तव, कैप्टन जयराम श्रीवास्तव, सुखदेव कुमार गंगवार आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।