Bareillylive : विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में, पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार के विरोध में पूरे भारतवर्ष में कल दिनांक 19 अप्रैल दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्रीकरण होगा, तत्पश्चात 12 बजे महामहिम महोदया को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा, जिसमें बरेली विभाग के तीनों जिले बरेली, बदायूं एवं बहेड़ी के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। इसके निमित्त विश्व हिंदू परिषद कार्यालय श्रीकृष्ण लीला स्थल पर एक योजना बैठक संपन्न हुई, जिसमें विभाग संगठन मंत्री मानवेंद्र राणा, महानगर अध्यक्ष आशु अग्रवाल, सहमंत्री संजय शुक्ला, नीरू भारद्वाज, दिव्य चतुर्वेदी, जितेंद्र कश्यप, कमलेश वर्मा, केशव गुप्ता, केवलानंद गौड आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।