Bareillylive : जीवन रेखा हीमोफीलिया जन कल्याण समिति के तत्वाधान में विश्व हीमोफीलिया दिवस पर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार जी ने जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तव में हीमोफीलिया रोग एक गंभीर बीमारी है जो लोग इस बीमारी से पीड़ित है उनके लिए और उनके परिवार के लिए सरकार की समस्त योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास करूंगा जैसे अंत्योदय राशन कार्ड, सरकारी आवास, आयुष्मान कार्ड, युवा बेरोजगारों को ऋण आदि के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा।
संस्था के संरक्षक महेश पंडित ने बताया कि यह समिति हीमोफीलिया रोगियों के कल्याण के लिए काम करती है, वरिष्ठ समाजसेवी नदीम शम्सी ने बताया कि हमारी समिति के प्रमुख कार्य जैसे रोगियों के लिए जिला अस्पताल में फैक्टर उपलब्ध कराना, आपातकालीन स्थिति में बेड दिलवाना एवं भर्ती करवाना, गंभीर मरीजों को हायर सेंटर लखनऊ, दिल्ली रेफर करवाना आदि कार्य सहित विकलांगों के प्रमाण पत्र बनवाना स्किल आई डी बनवाना एवं यातायात कंसेशन कार्ड बनवाना शामिल है।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रही डॉ आस्था अग्रवाल ने बताया कि हीमोफीलिया एक वंशानुगत रक्तस्राव विकार है, जिसका अर्थ है कि यह जन्म देने वाले माता-पिता से उनके बच्चों में ट्रांसफर हो सकता है। जिला अस्पताल की मंडलीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर अलका शर्मा ने बताया किअगर आपके बच्चे के होठों, मसूड़ों या जीभ से खून बह रहा है, तो दबाव डालें और बर्फ की पट्टियाँ रखें। अगर खून बहना बंद नहीं होता है, तो हीमोफीलिया टीम को बुलाएँ। उसे चूसने या चूसने वाली चीज़ खाने न दें। जब तक आपके बच्चे का इलाज न हो जाए या खून बहना बंद न हो जाए, तब तक कट पर बर्फ की पट्टियाँ रखना जारी रखें।
समिति की ओर से गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पांच वरिष्ठ समाजसेवियों को मोमेंटो देकर एवं शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया, लावारिस लाशों का दाह संस्कार करने वाले समाजसेवी अजय अग्रवाल, प्रतिदिन रोगियों की देखरेख एवं सेवा करने वाले समाज सेवी नदीम शमसी, धार्मिक कार्यों के लिए जनपद में प्रसिद्ध एवं दीन दुखियों की मदद करने वाले पंडित हरिओम गौतम जी, जिला अस्पताल के स्किल आईडी ऑपरेटर वंश शर्मा, समिति की विधि सलाहकार अनीता शर्मा आदि को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम समिति की समस्त जानकारी को अध्यक्ष रेखा रानी ने प्रस्तुत किया एवं आभार व्यक्त किया सचिव राजेश रस्तोगी ने सभी अतिथियों का माला पहनकर अभिनंदन किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर अजय मोहन अग्रवाल, डॉ आशीष, समाज सेविका शहीन खान, डॉ विनय , ममता पंडित, रुचि पंडित, कपिल मिश्रा, सलमान खान, मानस रस्तोगी आदि का विशेष सहयोग रहा।