तालाब में नहा रहे दो किशोर डूबे, Two teenagers bathing in a pond drowned and died,#Baudaun,

बदायूं@BareillyLive. बदायूं जिले की बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिद्धपुर कैथौली में शनिवार सुबह तालाब में नहा रहे दो किशोरों की डूबकर मौत हो गयी। घटना से गांव में मातम पसर गया।

घटनाक्रम के अनुसारी बिसौली कोतवाली क्षेत्र के सिद्धपुर कैथौली निवासी 14 वर्षीय बॉबी पुत्र भूरे कश्यप और सलमान (16) पुत्र झबूरी तालाब में नहाने गये थे। वह नहाते हुए गहरे पानी की ओर चले गये और डूबने लगे। तालाब के पास मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिससे ग्रामीणों के साथ परिवार के लोग भी तालाब किनारे पहुंच गए, लेकिन तब तक दोनों किशोर तालाब के गहरे पानी में डूब चुके थे।

गांव के गोताखोरों को बुलाकर दोनों किशोरों की तलाश करायी गयी। करीब एक घंटे की खोजबीन के बाद दोनों किशोर अचेत हालात में तालाब से बाहर निकाले गए।
सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों किशोरों को अलग-अलग बाईकों की मदद से बिसौली सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टर ने मेडिकल परीक्षण में दोनों किशोर को मृत घोषित कर दिया।

किशोरों की मौत से परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। गांव में भी मातम का माहौल है। घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई। तहसील प्रशासन ने गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस ने दोनों किशोरों के शव पोस्टमार्टम को भिजवाये हैं।

गंगा एक्सप्रेस-वे के ठेकेदारों ने कर दिया था तालाब को गहरा

बदायूं। घटना के पश्चात मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा मछली पालन के लिए तालाब खुदवाया गया था जिसमें इस तालाब में से गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदारों ने मिट्टी उठवाकर और गहरा करवा दिया था। इस ताला में इसमें पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया। अंततः एक बार फिर हादसा हो गया और दो परिवारों के चिराग बुझ गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!