सिविल डिफेंस, अग्निशमन जागरूकता अभियान, #बरेली, #BareillyLive. बरेली सिविल डिफेंस,

बरेली@BareillyLive. बरेली सिविल डिफेंस मुख्यालय पर आयोजित नगर स्तर की बैठक में डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने तीनों प्रभागों के कार्यों की सराहना की तथा सिविल डिफेंस को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का संकल्प लिया।

बैठक में उपनियंत्रक राकेश मिश्रा ने कहा कि अग्निशमन कार्यक्रम में सभी पोस्ट वार्डन्स की सराहनीय भूमिका रही। आगे ऐसे कार्यों को और अधिक तैयारियों के साथ व्यवस्थित ढंग से किया जायेगा। इस अवसर पर पदोन्नत हुए वार्डन्स को सम्मानित किया गया जिसमें अलखनाथ प्रभाग के अन्जय कुमार अग्रवाल को डिवीजनल वार्डन (प्रभागीय वार्डन), कमलजीत सिंह डिप्टी डिवीजनल वार्डन (रिजर्व), राजेश श्रीवास्तव व नीतू द्विवेदी आई.सी.ओ., मो.जफर इकबाल बेग स्टाफ ऑफिसर फायर (सिविल लाइंस प्रखण्ड) के पद पर पदोन्नति किये गये।

उपनियंत्रक राकेश मिश्रा जी ने सभी को नियुक्ति पत्र देकर बधाई दी। उनके साथ साथ डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत बशिष्ठ, सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर व पंकज कुदेशिया डिवीजनल वार्डन आरक्षित शिवलेश पाण्डेय, डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो. कलीम हैदर सैफी स्टाफ ऑफिसर संजय पाठक, आलोक शंखधार, नरेन्द्र मित्तल, हरीश भल्ला, राजीव छाबड़ा, कमलेश वर्मा, ब्रजेश पांडे आदि ने सभी को नये पद पर आसीन होने पर बधाई दीं।

By vandna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!