सिविल डिफेन्स, हांडा स्कूल,आग से बचने के उपाय, Civil Defence,Handa School, ways to avoid fire,

बरेली@BareillyLive.। नागरिक सुरक्षा कोर ने अग्निशमन जागरूकता अभियान के तहत आज शनिवार को मार्डन विलेज, दोहना स्थित हांडा पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के समक्ष अग्निशमन का प्रदर्शन किया। साथ ही आग लगने को लेकर उनके प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाएं शान्त कीं।

इस दौरान सिविल डिफेन्स के उपनियंत्रक राकेश मिश्रा द्वारा आग व आग के विभिन्न प्रकार आदि के विषय में विस्तार से विद्यार्थियों को बताया गया। सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया ने आग बुझाने के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी। सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर ने आग बुझाने के यंत्रों के बारे में बताया।

इसके पश्चात डिप्टी चीफ़ वार्डन रंजीत वशिष्ठ ने उपस्थित स्टाफ व विद्यार्थियों के समक्ष आग बुझाने के विभिन्न तरीकों का प्रदर्शन किया। आयोजन में विशेष सहयोग सेक्टर वार्डन श्याम कृष्ण का रहा।

विद्यालय के कर्मचारियों, बच्चों एवं प्रबंधन ने रूचिपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उननियंत्रक श्री मिश्रा ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सभी सवालों का विस्तार से उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शान्त किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या दमयन्ती ने भी बाल्टी की मदद से आग बुझाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से इस अति महत्वपूर्ण आयोजन के लिए प्रबंधक प्रवीन हांडा ने हृदय से नागरिक सुरक्षा कोर के समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया।

By vandna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!