बरेली@BareillyLive. रविवार को नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डन्स पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये भारतीय पर्यटकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सरकार से आतंक के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेन्स नीति पर चलते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
रविवार की शाम नागरिक सुरक्षा कोर के 150 से अधिक वार्डन उपनियंत्रक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में बरेली के गांधी उद्यान स्थित राष्ट्रीय ध्वज के नीचे एकत्रित हुए। यहां इन लोगों ने पहलगाम में मारे गए देश के नागरिकों को मोमबत्तियां प्रज्ज्वलित कर एवं 2 मिनट का मौन धारण कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर, डिप्टी चीफ़ वार्डन रंजीत वशिष्ठ सहित सभी प्रभागीय वार्डन, उप प्रभागीय वार्डन, स्टाफ आफिसर, घटना नियंत्रण अधिकारी, पोस्ट वार्डन व अन्य स्वयं सेवक मौजूद रहे।