बिल्सी में हुई माहेश्वरी समाज की प्रान्तीय बैठक, संस्कारवान समाज के निर्माण का संकल्प
बदायूं@BareillyLive. बदायूं के बिल्सी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा की कार्यसमिति मीटिंग सम्पन्न हुई। इस बैठक में समाज में संस्कारों को नयी पीढ़ी तक पहुंचाकर स्वस्थ एवं संस्कारित भविष्य के निर्माण पर चर्चा की गयी। जहां समाज में बढ़ते एकल परिवारों पर चिन्ता जतायी वहीं रिश्ते बचाने के लिए समय से विवाह एवं तीन सन्तान करने पर जोर दिया गया। साथ ही प्री-वेडिंग शूट को अपसंस्कृति बताते हुए इससे बचने की अपील की।
बैठक में शामिल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली, बदायूं, कासगंगज, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, मेरठ एवं सहारनपुर के प्रतिनिधियों को माहेश्वरी समाज के विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।
बैठक में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के उपाध्यक्ष विनीत केला ने समाज में हो रहे बदलावों पर चर्चा की। बताया कि परिवर्तन को स्वीकार करते हुए उनसे उत्पन्न होने वाली चुनौतियों का सामना करना चाहिए। कहा कि बदलते समय में युवक और युवतियां दोनों ही जॉब में जा रहे हैं। बच्चों की परवरिश मेड कर रही है तो बच्चों को संस्कार देने की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
सभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश मोहता ने महासभा द्वारा संचालित शिक्षा ऋण योजना, मिशन आईएएस-100 विजन 2030 को लेकर स्थापित हॉस्टल एवं कोचिंग, रोजगार हेतु ऋण एवं सहायता आदि समेत 22 योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि माहेश्वरी समाज के किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो वह अपने जिला सभा के अध्यक्ष, महामंत्री आदि पदाधिकारियों से सम्पर्क करें।

इससे पूर्व बैठक का शुभारम्भ भगवान महेश (शिव) की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
प्रदेश मंत्री सुभाष चंद्र बाहेती ने नौ से 11 जनवरी 2026 तक जोधपुर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन में प्रदेश के प्रत्येक जिले से अधिक से अधिक सहभागिता करने का आवाह्न किया।
कासगंज के राजकुमार जाखेटिया ने कासगंज में अखिल भारतीय महेश्वरी युवक युवती परिचय सम्मेलन कराने की घोषणा की गयी। इसके अतिरिक्त काशीपुर के गौरव माहेश्वरी ने चेतना लहर प्रशिक्षण के तहत खुशहाल एवं सफल वैवाहिक जीवन जीने के बारे में बताया। उन्होंने शीघ्र ही प्रदेश स्तर पर नवयुगलों के लिए ऐसा प्रशिक्षण आयोजित करने की बात कही।

जिला सभा मथुरा के अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र माहेश्वरी ने विवाह विच्छेद पर चिन्ता जतायी। बरेली सहमंत्री विशाल गुप्ता ने बच्चों में संस्कार देने के लिए समाज के कार्यक्रमों एवं विद्यालयों में सनातन प्रश्नोत्तरी कराने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने संस्कारित भावी पीढ़ी के निर्माण के लिए चलाये जा रहे प्रोजेक्ट अभिमन्यु के बारे में भी बताया।
इसके अतिरिक्त बरेली के अध्यक्ष के के माहेश्वरी,. डॉ. विजय कुमार माहेश्वरी सहारनपुर, प्रमोद कुमार माहेश्वरी सिकंदराराऊ, विनय कुमार गुप्ता गाजियाबाद तथा सुशील कुमार माहेश्वरी गाजियाबाद ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर बिल्सी नगर से नवनियुक्त भाजपा नगर अध्यक्ष आदित्य माहेश्वरी का अभिनन्दन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राकेश मोहता ने तथा संचालन प्रदेश मंत्री सुभाष चंद्र बाहेती ने किया।
ये रहे उपस्थित
मीटिंग में विनीत केला एवं राकेश मोहता, मुकेश माहेश्वरी, नवनीत माहेश्वरी, राज कुमार जखेटिया, अजय माहेश्वरी, सुशील माहेश्वरी, संजीव गोदानी, सुधीर सोमानी, राकेश कुमार माहेश्वरी, मुकुल मालपानी, मुकेश माहेश्वरी, अमित कुमार, कृष्ण देव चांडक,ं, योगेश माहेश्वरी, विकास माहेश्वरी़, गौरव गोदानी, राजेंद्र माहेश्वरी, अभिषेक राठी, सीपी डागा, जयप्रकाश लड्डा, कौशल माहेश्वरी, आदित्य माहेश्वरी, रामकुमार सादानी, विमल कुमार माहेश्वरी, प्रमोद कुमार माहेश्वरी, शेष माहेश्वरी, प्रदीप कुमार माहेश्वरी, अरविंद काबरा, शशांक चांडक बरेली, कुशाग्र चांडक, सुबीन माहेश्वरी, संदीप कुमार माहेश्वरी, विनय कुमार माहेश्वरी, घनश्याम कुमार माहेश्वरी, विवेक कुमार माहेश्वरी, लक्ष्य माहेश्वरी, के के माहेश्वरी, अवनीश कुमार माहेश्वरी, जगदीश कुमार माहेश्वरी, अजय कुमार माहेश्वरी, विशाल गुप्ता, विनय गुप्ता, मोहन चांडक, अनूप राठी, श्याम सुंदर राठी, संतोष कुमार माहेश्वरी, प्रखर माहेश्वरी, उमेश चंद्र तोषनीवाल, अमित कुमार माहेश्वरी(डेनी) आदि उपस्थित रहे।